नई दिल्ली: रेडीमेड गारमेंट्स कारोबार को नई गति देने के प्रयास के तहत गांधी नगर के रामनगर रेडीमेड गारमेंट्स मरचेंट्स एसोसिएशन (रेगमा) की तरफ से कड़कड़डूमा के लीला होटल में फेस्टिव फेयर 2023 का आयोजन किया गया है. रविवार को शुरु हुई इस दो दिवसीय कपड़ा मेला में देशभर के 200 से ज्यादा गारमेंट्स कंपनियों ने अपनी स्टॉल लगाई है.
इस फेस्टिव फेयर का आयोजन खासतौर से आने वाले ठंड के मौसम और त्योहारों को ध्यान में रखकर किया गया है. कारोबारियों को उम्मीद है कि इस कपड़े मेला से उनका कारोबार पटरी पर लौटेगा. रेडीमेड गारमेंट्स मरचेंट्स एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सोनी ने बताया कि रेगमा की तरफ से पिछले 4 सालों से फेस्टिव फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष दिल्ली के गांधीनगर मार्केट के कारोबारियों के अलावा यूपी के कपड़ा कारोबारियों ने फेस्टिव फेयर में भाग लेते हुए अपना स्टॉल लगाया है.
उन्होंने बताया कि इस स्टाल में उनकी तरफ से लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ों का प्रदर्शन किया गया है. इस कपड़ा मेला के आयोजन का मकसद एक छत के नीचे अलग-अलग ब्रांड और अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को ग्राहकों के सामने रखना है. जिससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी. साथ ही कारोबारियों को भी फायदा होगा.
उद्घाटन समारोह में पहुंचे पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल कारोबारियों को फायदा होता है बल्कि ग्राहकों को भी फायदा होता है. उन्हें एक छत के नीचे कई ब्रांड के कपड़े मिल जाते हैं, जिससे उन्हें बेहतर प्रोडक्ट को चुनने में मदद मिलता है. उन्होंने बताया कि कारोबारी देश के विकास के रीढ़ हैं. फेस्टिव फेयर में हिस्सा लेने वाले कारोबारियों ने बताया कि इस तरीके के आयोजन से उनके कारोबार में बढ़ोतरी मिलती है और उन्हें काफी काम मिलता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Ramleela News: 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन, इस बार 3D इफेक्ट में दिखेगा रावण का वध