नोएडा/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल की तत्परता से एक युवक की जान बच गई. युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फांसी का फोटो लगाकर लिखा कि आज वह खत्म हो जाएगा, इसके बाद नोएडा पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर युवक की पहचान की और तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की काउंसलिंग की. पुलिस ने युवक और उसके परिवार की काउंसलिंग के बाद युवक की जान बचाई.
दरअसल, शनिवार को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ मीडिया सेल के द्वारा गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल को अवगत कराया गया कि इंस्टाग्राम की आईडी से एक युवक ने फांसी के फंदे का फोटो लगाकर लिखा है कि आज वह खत्म हो जाएगा. आईडी के आधार पर युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली गई और वह लोकेशन दनकौर क्षेत्र की मिली, जहां पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक अमित कुमार के घर पहुंच गई और युवक सहित परिवार को चौकी लाकर उनकी काउंसलिंग की. पुलिस की तत्परता से 20 वर्षीय युवक अमित कुमार की जान बच गई.
युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसका बीती रात अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान और डिप्रेशन में था. वह आत्महत्या करने की सोच रहा था, इसीलिए उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था. पुलिस द्वारा उसके घर पहुंचकर काउंसलिंग की गई और उसके परिवार को अवगत कराया गया, जिसके बाद युवक कुशलतापूर्वक अपने घर में परिजनों की निगरानी में है.
मीडिया सेल की तत्परता से बची युवक की जानः मीडिया सेल गौतमबुद्ध नगर के द्वारा तत्परता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई पोस्ट से मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली गई और पुलिस ने बिना समय गवाएं युवक के घर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की. उसके परिजनों की भी काउंसलिंग की, जिसमें युवक ने स्वीकार किया कि उसका उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके कारण वह डिप्रेशन में था और आत्महत्या करने की सोच रहा था. पुलिस की तत्परता ने एक 20 वर्षीय युवक की जान बचाई पुलिस की इस तत्परता की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है.
ये भी पढ़ेंः बालाघाट के लांजी में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौके पर ही मौत