ETV Bharat / state

Delhi Crime: सुंदर नगरी इलाके में बोरी में संदिग्ध मांस मिलने से हंगामा, पुलिस ने जांच के लिए लैब भेजा - बोरी में संदिग्ध मांस बरामद

दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में सड़क किनारे एक बोरी में संदिग्ध मांस बरामद हुआ है. पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है.

दिल्ली सुंदर नगरी में बोरी में संदिग्ध मांस मिलने से हंगामा
दिल्ली सुंदर नगरी में बोरी में संदिग्ध मांस मिलने से हंगामा
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 1:46 PM IST

दिल्ली सुंदर नगरी में बोरी में संदिग्ध मांस मिलने से हंगामा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में मंगलवार रात सड़क किनारे एक बोरी में कथित मांस मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की टीम को मौके पर बुलाया गया. एन्क्लेव थाना पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे: शुरुआती दौर में यह मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र का लग रहा था. लेकिन जिस जगह पर संदिग्ध मांस बरामद हुआ है, वह शाहदरा जिला के जीटीबी एनक्लेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें: पहलवान बजरंग पुनिया और राकेश टिकैत अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे

संदिग्ध मांस जांच के लिए लैब भेजा: शाहदरा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीटीबी एनक्लेव थाना क्षेत्र की एक सड़क के किनारे बोरी में कथित मांस बरामद हुआ है. जिसे कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि सड़क किनारे मांस कहां से आया और उसे किसने बोरी में रखा था. फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों और फर्जी खबरों पर विश्वास न करने की अपील की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या करने की आशंका

दिल्ली सुंदर नगरी में बोरी में संदिग्ध मांस मिलने से हंगामा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में मंगलवार रात सड़क किनारे एक बोरी में कथित मांस मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की टीम को मौके पर बुलाया गया. एन्क्लेव थाना पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे: शुरुआती दौर में यह मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र का लग रहा था. लेकिन जिस जगह पर संदिग्ध मांस बरामद हुआ है, वह शाहदरा जिला के जीटीबी एनक्लेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें: पहलवान बजरंग पुनिया और राकेश टिकैत अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे

संदिग्ध मांस जांच के लिए लैब भेजा: शाहदरा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीटीबी एनक्लेव थाना क्षेत्र की एक सड़क के किनारे बोरी में कथित मांस बरामद हुआ है. जिसे कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि सड़क किनारे मांस कहां से आया और उसे किसने बोरी में रखा था. फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों और फर्जी खबरों पर विश्वास न करने की अपील की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या करने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.