नई दिल्ली/गाजियाबाद : नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत एबीवीपी से करने वाली सुनीता दयाल को गाजियाबाद से भाजपा ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. मौजूदा महापौर आशा शर्मा को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें दोबारा मेयर पद के लिए प्रत्याशी चुनेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
रविवार देर शाम यूपी के सात जिलों कि भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट आई, जिसमें गाजियाबाद से महापौर प्रत्याशी के नाम पर सुनीता दयाल का नाम सामने आया और भाजपा की तरफ से गाजियाबाद में महापौर सीट का सस्पेंस अब खत्म हो गया है. बता दें कि मेयर पद की प्रत्याशी के लिए सुनीता दयाल का नाम सबसे ऊपर चल रहा था. वह भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी है. इसके अलावा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री भी रह चुकी हैं. उनका राजनीतिक सफर एबीवीपी से शुरू हुआ था. 2004 में वह विधानसभा का उपचुनाव भी लड़ चुकी है, लेकिन जीत नहीं पाई थी. पिछले निकाय चुनाव में भी सुनीता दयाल को पार्टी से टिकट की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने टिकट आशा शर्मा को दे दिया था, जो बाद में मेयर बनी थी. इस बार आशा शर्मा को उम्मीद थी कि उन्हें दोबारा मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी प्रदेश संगठन में बड़ा फेरबदल, पवन राणा बने प्रदेश महामंत्री
रविवार शाम को ही गाजियाबाद के करीब 100 वार्ड के पार्षद पद के प्रत्याशियों की लिस्ट भी भाजपा ने जारी कर दी है. इसमें जिन लोगों को मौका मिला उनके चेहरे पर खुशी आ गई. वहीं जिनको मौका नहीं मिल पाया उनके हाथ मायूसी लगी. कहा जा सकता है कि गाजियाबाद में महापौर पद के लिए चुनाव काफी दिलचस्प और कांटे की टक्कर वाला होने वाला है. देखना यह होगा कि इस बार बाजी कौन मारता है. अगर इतिहास की बात करें तो महापौर पद के लिए चुनाव में जीत भाजपा के पक्ष में ही रहा है. बता दें कि आम आदमी पार्टी और सपा ने अपने महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें : DCW Issues Notice: महिला रेसलर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज न करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस