नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही स्कार्पियो गाड़ी अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. इससे जुड़ा हुआ वीडियो भी सामने आया है। गाड़ी को धू-धू करके जलते हुए देखा जा सकता है. गाड़ी में लगी आग को दमकल की टीम ने समय पर बुझा लिया, लेकिन दो लोग गाड़ी में सवार थे, जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक हादसा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ. मंगलवार शाम ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी. नहर पुल के पास अचानक उसमें आग लग गई. तेज रफ्तार गाड़ी को किसी तरह से साइड में लगाकर उसमें सवार दोनों लोग बाहर की तरफ आ गए और अपनी जान बचाई. आग लगने के कारण साफ नहीं है, लेकिन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर कबा किया.
बताया जा रहा है कि गाड़ी के मालिक का नाम अरशद है. घटना में वह बाल-बाल बच गए हैं. वहीं चीफ फायर ऑफिसर का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं है. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद का है. आमतौर पर सीएनजी किट लगी हुई गाड़ियों में आग लगने की खबरें आती हैं, लेकिन स्कॉर्पियो गाड़ी में सीएनजी किट नहीं होती है. ऐसे में पुलिस भी इस मामले में अपने एंगल पर जांच कर रही है कि चलती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी में आग कैसे लगी?
ये भी पढ़ेंः
गाजियाबाद में गैरेज में रिपेयर हो रही कार में लगी भीषण आग, कारण की हो रही जांच
Delhi: किंग्सवे कैंप में चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान