नई दिल्ली: बिहार और असम के कई शहरों में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. बाढ़ में फंसे ज्यादातर लोगों के पास खाने तक के लिए कुछ नहीं है. कई लोगों को अपना घर-बार छोड़ना पड़ा. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए देशभर से आवाजें उठ रही हैं.
इसी कड़ी में देशबंधु कॉलेज के छात्र भी एक मुहिम चला रहे हैं, जिसके अंतर्गत वहां के छात्र कॉलेज के दूसरे छात्रों से बाढ़ राहत कोष में फंड डोनेट करने को कह रहे हैं.
क्लास-टू-क्लास जाकर मांग रहे हैं मदद
मुहिम में शामिल छात्रों का कहना है कि हम लोग कॉलेज के छात्रों से कह रहे हैं कि वह जो 10, 20, 50 जो बर्गर, समोसे में खर्चा करते हैं. वह पैसा वह आपदा से प्रभावित लोगों के लिए दान करें. जिससे बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद मिल सके.
इसके लिए छात्र कॉलेज के क्लास-टू-क्लास जाकर छात्रों को इस बात के लिए समझा रहे हैं.
छात्रों से दान की अपील
मुहिम में शामिल छात्र पीयूष पांडे का कहना है कि हम लोग देशबंधु कॉलेज में अलग-अलग क्लासों में जाकर छात्रों को कह रहे हैं कि अपने पॉकेट मनी से कुछ हिस्सा बाढ़ राहत कोष में जमा करेंगे तो बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद मिलेगी. साथ ही हम छात्रों से जरूरत के समान जैसे पुराने कपड़े, पुराने चप्पल इत्यादि भी दान करने की अपील कर रहे हैं.