नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी और एमसीडी स्कूल में पहली बार रविवार को आयोजित हुए मेगा पीटीएम में बच्चों के साथ उनकी मां भी पहुंची हैं. पिता कि संख्या मां की तुलना में बहुत ज्यादा कम रही, जबकि शिक्षा मंत्री आतिशी ने सभी बच्चों के पिता से अनुरोध किया था कि रविवार छुट्टी का दिन है, इसलिए इस बार की मेगा पीटीएम में बच्चों के साथ उनके पिता भी आएं, लेकिन स्कूलों में बच्चों के साथ उनकी मां ही बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी लेने के लिए पहुंचीं. खास बात यह है कि बच्चों के पिता रेडियो और टीवी चैनल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड देखने के लिए घर पर रुके हैं.
प्रोग्रेस रिपोर्ट लेने पहुंची मां गीता ने बताया कि आज घर पर काम ज्यादा नहीं था, इसलिए मेगा पीटीएम में अपने बच्चे के साथ आई हैं. वहीं, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली पांचवी की छात्रा सोनी ने बताया कि उनके पिताजी भी आते, लेकिन वह मोदी जी की मन की बात सुनने के लिए घर पर रुक गए हैं. अगली बार मेरे माता-पिता दोनों आएंगे. वहीं, अन्य बच्चों का भी यहीं कुछ कहना था. कुछ छात्रों और उनके पैरेंट्स ने अन्य कारण भी गिनाए, जबकि, कुछ बच्चों के साथ उनके माता पिता दोनों आए.
अभिभावक बोले रविवार को ही आयोजित हो मेगा पीटीएम: मोलरबंद के सरकारी स्कूलों में हिस्सा लेने आए पैरेंट्स जब स्कूल से लौट रहे थे, तो उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने अच्छा फैसला किया है कि रविवार को ही मेगा पीटीएम आयोजित किए जाए.रविवार को काम भी कम रहता है और आसानी से स्कूल अपने बच्चों के साथ आ सकते हैं. वहीं, बच्चों का कहना था कि मेगा पीटीएम में आकर अच्छा लगा, क्योंकि हमारा स्वागत लाल फूल देकर किया गया.
स्कूलों में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट: सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम के दौरान बच्चों को खुशनुमा माहौल देने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए.जिस पर लिखा था आई लव माई स्कूल. इस सेल्फी प्वाइंट के साथ छात्रों ने फोटो खिंचवाई. इसके अलावा स्कूल परिसर के अंदर एक बोर्ड पर पैरेंट्स के लिए मेगा पीटीएम की जानकारी दी गई. इस स्कूल में छठी से लेकर आठवीx क्लास के बच्चे आए हैं. सुबह की पाली में लड़कियां आई. वहीं दोपहर की पाली में अभिभावक संग लड़के पहुंचे.इस दौरान मिशन बुनियाद पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया .साथ ही गर्मी की छुट्टी में बच्चों को इन क्लास में भेजने के लिए समझाया गया.
ये भी पढ़ें: TMC सांसद का पीएम से सवाल, 'भाजपा के दरिदों से एथलीट बेटियों को क्यों नहीं बचाया जा सकता'