नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक (terror of dogs) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गाजियाबाद के वैशाली की सोसाइटी से सामने आया है, जहां पर 11 साल की लड़की पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्ची ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. इस बीच बच्ची के पैर में कुत्तों ने काट लिया. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मौके पर मौजूद गार्ड भी काफी ज्यादा डर गए थे।
रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी का है मामला :मामला गाजियाबाद के वैशाली की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी का है. 11 साल की एक लड़की अपने घर जा रही थी. इसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया. एक नहीं कई कुत्ते थे जो लड़की के पीछे दौड़े. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लड़की दौड़ रही है और कुत्तों का झुंड हमला करने के लिए उसके पीछे दौड़ रहा है. लड़की को मामूली खरोच आई है. बताया गया है कि लड़की के पैर में कुत्ते ने काटा है. कुत्तों का हमला देख गार्ड्स के बीच भी अफरा-तफरी मच गई. इस मामले में पता चला है कि सभी कुत्ते गेट से सोसाइटी परिसर में दाखिल हो जाते हैं. इसके बारे में पहले भी शिकायत की जा चुकी है. गाजियाबाद की कई आरडब्लूए सोसाइटी की तरफ से शिकायतें की जा चुकी हैं कि आवारा कुत्तों पर लगाम लगाई जाए जिससे इस तरह वह किसी को नुकसान न पहुंचा सकें.
ये भी पढ़ें :- MCD Election: नगर निगम चुनाव के लिए मैदान में बचे अब 1349 प्रत्याशी
तीन माह में हो चुकी हैं ऐसी कई घटनाएं :आपको बता दें कि पिछले करीब 3 महीने से गाजियाबाद और नोएडा के अलग-अलग हिस्सों से कुत्तों के आतंक की कई खबरें आई हैं. कई सीसीटीवी वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद आवारा कुत्तों को लेकर कोई ठोस कदम उठता हुआ दिखाई नहीं दिया है. हाल यह है कि आवारा कुत्ते अब सोसाइटी के भीतर भी घुसने लगे हैं. आमतौर पर सोसाइटी के गार्ड सोसाइटी में सुरक्षा देने का काम तो करते हैं मगर कुत्तों को सोसाइटी में घुसने से वह भी नहीं रोक पाते हैं. इसी वजह से कई सोसाइटी के लोग आवारा कुत्तों की वजह से बच्चों को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. जिस समय बच्चे सोसाइटी के पार्क में खेल रहे होते हैं उस समय उनके अभिभावक काफी सहमे हुए रहते हैं कि कहीं कोई कुत्ता बच्चों पर हमला न कर दे.
ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद: इंदिरापुरम में पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार