नई दिल्ली: देश के टॉप-5 साफ-सुथरे स्टेशन में शुमार दिल्ली का आनंद विहार रेल टर्मिनल को और बेहतर करने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( आईआरएसडीसी ) को सौपा गया है. स्वच्छता रैंकिंग में नए रिकॉर्ड कायम करने का दावा आईआरएसडीसी कर रहा है लेकिन स्टेशन परिसर में कई ऐसी जगह है जहां विशेष साफ सफाई की जरूरत है. स्टेशन परिसर में गंदगी की खबर ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद आईआरएसडीसी हरकत में आया है और विशेष अभियान चला कर साफ-सफाई करने में जुटा है.
आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने दिखाया था कि आनंद विहार रेल टर्मिनल के प्लेटफार्म पर तो साफ सफाई बेहतर तरीके से हो रही है लेकिन ट्रैक की सफाई में कमियां है. ट्रैक को सही तरीके से साफ नहीं किया जा रहा है. साथ ही ट्रैक के बीचों बीच बनी नालियों की सफाई सही ढंग से नहीं की जा रही हैं.
साफ सफाई पर नजर रखने के लिए एक्सपर्ट की टीम भी लगाई गई है साथ ही स्टाफ को समय-समय पर ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि वह और भी बेहतर तरीके से साफ सफाई कर सकें.
बहरहाल अब देखना होगा कि रेलवे के नए प्रयोग से आनंद विहार रेल टर्मिनल की स्वच्छता रैंकिंग पर किया फर्क पड़ता है.