ETV Bharat / state

गाजियाबाद पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, महापौर प्रत्याशी के लिए जनता से मांगे वोट - मेयर प्रत्याशी पूनम यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे और महापौर प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. साथ ही उनके लिए वोट मांगे. इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 3:04 PM IST

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे. इसी बीच उन्होंने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मेयर प्रत्याशी पूनम यादव से नेहरू नगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उनके लिए प्रचार भी किया. समाजवादी पार्टी के सिंबल से गाजियाबाद महापौर पद के लिए पूनम यादव मैदान में हैं. ये बसपा के पूर्व नेता सिकंदर यादव की पत्नी हैं.

यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. राजनीतिक जगत के बड़े चेहरे भी अब मैदान में प्रचार के लिए नजर आ रहे हैं. 2 दिन पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गाजियाबाद में बीजेपी महापौर प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए दिखाई दिए थे, तो अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव महापौर प्रत्याशी के लिए प्रचार करने गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर कहा कि जनता उन पर जरूर विश्वास करेगी.

बीजेपी पर उठाया सवाल: अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को बताना पड़ेगा कि शहरों को सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही हैं. जनता ने बीजेपी पर भरोसा किया था, लेकिन गाजियाबाद को विकास नहीं मिला. शिक्षा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और जरूरी सुविधाओं के लिए कुछ नहीं किया गया. स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर नहीं किया गया, जो इंफ्रास्ट्रक्चर शहर को मिलना चाहिए था. वह बीजेपी सरकार नहीं दे पाई है. इसके अलावा नगर निगमों में लूट मच रही है.


स्मार्ट सिटी को लेकर बयान : स्मार्ट सिटी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने का वादा खोखला रहा. समाजवादी पार्टी ने पढ़ी-लिखी महिला और घर चलाने वाली अनुभवी महिला को महापौर चुनाव में उतारा है और उम्मीद है कि जनता उनकी मदद करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी से सरकार का मुकाबला है. जिसमें समाजवादी पार्टी जीतेगी. बीजेपी वाले बताएं कि एक ऑटो वाले को पीट-पीटकर मार दिया गया. क्या उसकी कोई मदद की गई.

अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि बीजेपी से सवाल पूछो तो जवाब देते हैं तमंचा. पढ़ाई का सवाल पूछने पर भी तमंचे का जवाब देते हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से घरों पर संकट आ गया है. बीजेपी वाले सांड भी नहीं हटा पा रहे हैं. सांड का सवाल पूछो तो बोलते हैं तमंचा.

ये भी पढ़ें: Mayor Election : नेताओं और पार्षदों ने शैली और आले मोहम्मद को दी शुभकामनाएं, जानें किसने क्या कहा !

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे. इसी बीच उन्होंने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मेयर प्रत्याशी पूनम यादव से नेहरू नगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उनके लिए प्रचार भी किया. समाजवादी पार्टी के सिंबल से गाजियाबाद महापौर पद के लिए पूनम यादव मैदान में हैं. ये बसपा के पूर्व नेता सिकंदर यादव की पत्नी हैं.

यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. राजनीतिक जगत के बड़े चेहरे भी अब मैदान में प्रचार के लिए नजर आ रहे हैं. 2 दिन पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गाजियाबाद में बीजेपी महापौर प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए दिखाई दिए थे, तो अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव महापौर प्रत्याशी के लिए प्रचार करने गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर कहा कि जनता उन पर जरूर विश्वास करेगी.

बीजेपी पर उठाया सवाल: अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को बताना पड़ेगा कि शहरों को सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही हैं. जनता ने बीजेपी पर भरोसा किया था, लेकिन गाजियाबाद को विकास नहीं मिला. शिक्षा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और जरूरी सुविधाओं के लिए कुछ नहीं किया गया. स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर नहीं किया गया, जो इंफ्रास्ट्रक्चर शहर को मिलना चाहिए था. वह बीजेपी सरकार नहीं दे पाई है. इसके अलावा नगर निगमों में लूट मच रही है.


स्मार्ट सिटी को लेकर बयान : स्मार्ट सिटी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने का वादा खोखला रहा. समाजवादी पार्टी ने पढ़ी-लिखी महिला और घर चलाने वाली अनुभवी महिला को महापौर चुनाव में उतारा है और उम्मीद है कि जनता उनकी मदद करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी से सरकार का मुकाबला है. जिसमें समाजवादी पार्टी जीतेगी. बीजेपी वाले बताएं कि एक ऑटो वाले को पीट-पीटकर मार दिया गया. क्या उसकी कोई मदद की गई.

अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि बीजेपी से सवाल पूछो तो जवाब देते हैं तमंचा. पढ़ाई का सवाल पूछने पर भी तमंचे का जवाब देते हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से घरों पर संकट आ गया है. बीजेपी वाले सांड भी नहीं हटा पा रहे हैं. सांड का सवाल पूछो तो बोलते हैं तमंचा.

ये भी पढ़ें: Mayor Election : नेताओं और पार्षदों ने शैली और आले मोहम्मद को दी शुभकामनाएं, जानें किसने क्या कहा !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.