ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: प्रॉपर्टी को लेकर बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

दनकौर थाना क्षेत्र के बालू खेड़ा गांव में बीते 7 सितंबर को गांव के बाहर घेर में सो रहे वीर विक्रमाजीत राव व रामकुमार पर फावड़े से जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 4:31 PM IST

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. बेटे ने ही विवाद के चलते पिता की हत्या की थी. साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी बेवजह मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गए फावड़ा व अन्य सामान को बरामद कर लिया है.

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि 7 सितंबर को दनकौर थाना क्षेत्र के बालू खेड़ा गांव में घेर में सो रहे वीर विक्रमाजीत राव व रामकुमार पर जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि वीर विक्रमाजीत राव की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए वीर विक्रमाजीत राव के बड़े बेटे जैसमीन (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में आलाकत्ल फावड़ा व बसूली (छोटी हथौड़ी) सहित हत्या में प्रयोग किए गए कपड़ों को बरामद कर लिया गया है.

पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पिता वीर विक्रमाजीत राव कहानियां लिखते थे और उन कहानियों पर शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए पिछले कुछ दिनों से गांव में अपने पैतृक घर में छोटे फिल्म स्टूडियो का निर्माण कर रहे थे. जिसके लिए उन्होंने टप्पल अलीगढ़ स्थित अपनी जमीन बेच दी थी और उससे मिले पैसों को स्टूडियो बनाने में खर्च कर रहे थे.

पिछले रक्षाबंधन के दिन बंटवारे और इन सभी बातों को लेकर विक्रमाजीत राव का बेटे जैसमीन व उसकी मां से विवाद हुआ था. जिसके चलते उसने 7 सितंबर को निर्माणाधीन फिल्म स्टूडियो में सो रहे अपने पिता पर जानलेवा हमला किया. इसी दौरान पास में सो रहे रिश्ते में दादा लगने वाले रामकुमार की आंख खुल गई. इस वजह से आरोपी ने रामकुमार की भी फावड़े से हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: भजनपुरा हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर हत्याकांड में खुलासा, पुलिस ने कहा- 18 से 19 साल के हैं आरोपी

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. बेटे ने ही विवाद के चलते पिता की हत्या की थी. साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी बेवजह मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गए फावड़ा व अन्य सामान को बरामद कर लिया है.

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि 7 सितंबर को दनकौर थाना क्षेत्र के बालू खेड़ा गांव में घेर में सो रहे वीर विक्रमाजीत राव व रामकुमार पर जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि वीर विक्रमाजीत राव की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए वीर विक्रमाजीत राव के बड़े बेटे जैसमीन (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में आलाकत्ल फावड़ा व बसूली (छोटी हथौड़ी) सहित हत्या में प्रयोग किए गए कपड़ों को बरामद कर लिया गया है.

पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पिता वीर विक्रमाजीत राव कहानियां लिखते थे और उन कहानियों पर शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए पिछले कुछ दिनों से गांव में अपने पैतृक घर में छोटे फिल्म स्टूडियो का निर्माण कर रहे थे. जिसके लिए उन्होंने टप्पल अलीगढ़ स्थित अपनी जमीन बेच दी थी और उससे मिले पैसों को स्टूडियो बनाने में खर्च कर रहे थे.

पिछले रक्षाबंधन के दिन बंटवारे और इन सभी बातों को लेकर विक्रमाजीत राव का बेटे जैसमीन व उसकी मां से विवाद हुआ था. जिसके चलते उसने 7 सितंबर को निर्माणाधीन फिल्म स्टूडियो में सो रहे अपने पिता पर जानलेवा हमला किया. इसी दौरान पास में सो रहे रिश्ते में दादा लगने वाले रामकुमार की आंख खुल गई. इस वजह से आरोपी ने रामकुमार की भी फावड़े से हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: भजनपुरा हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर हत्याकांड में खुलासा, पुलिस ने कहा- 18 से 19 साल के हैं आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.