नई दिल्ली: हरकेश नगर मेट्रो के पास बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी, जिसपर काबू पा लिया गया है. फायर विभाग को इस संबंध में रात करीब दो 2:30 बजे के करीब सूचना मिली थी जिसके बाद संजय कॉलोनी हरकेश नगर फायर की 7 गाड़ियां पहुंची. इसके बाद एक-एक करके कुल 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया.
अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि इस हादसे में लाखों के माल का नुकसान हुआ है बताया जा रहा है कि दर्जनों झुग्गियों इस आग में जलकर खाक हो गई है. बता दें कि ओखला औद्योगिक क्षेत्र के हरकेश नगर में स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी.
सूचना के बाद फायर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग आज रात करीब एक बजे लगी है. जिसके बाद इसकी सूचना दमकल को दी गई. मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया और सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया.