नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुधवार को एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसकी चार बहनें हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. आरोपियों ने धमकी देकर कहा था कि तुम्हारा रक्षाबंधन खराब कर दूंगा और इसको उन्होंने सही साबित कर दिया. वकील की हत्या की घटना के बाद गाजियाबाद में दहशत का माहौल है.
वकील मनोज चौधरी उर्फ मोनू की हत्या उनके चेंबर में उस वक्त की गई, जब वह खाना खा रहे थे. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी नकाब पहने हुए तहसील परिसर में बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. मृतक चार बहनों के इकलौते भाई थे. उनकी बहन ने कहा कि मेरी बड़ी बहन के पति अमित डागर ने मेरे भाई की हत्या की, क्योंकि वो मेरी बहन की पिटाई करता था, जिसका मेरे भाई ने विरोध भी किया था. इससे तंग आकर वह वापस मायके आ गई थी.
यह भी पढ़ें-ghaziabad crime: गाजियाबाद में वकील की चैंबर में गोली मारकर हत्या, जीजा और उसके परिवार वालों पर FIR
बहन ने बताया कि अमित डागर पहले भी अपनी मां पर गोली चला चुका है और वह जमानत पर बाहर चल रहा था. सीसीटीवी फुटेज में अमित डागर और उसका भाई नितिन है. ये दोनों ही पेशे से वकील हैं. उन्होंने कहा कि अमित डागर की तरफ से पहले भी धमकी दी गई थी, लेकिन बुधवार सुबह हमें फिर से धमकी दी गई. मृतक मनोज के परिवार में उनकी मां, चार बहनें, पत्नी और दो बच्चे हैं. उनके बच्चों की उम्र 15 साल और 12 साल है.