ETV Bharat / state

शाबाश! दिल्ली पुलिस: डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाला गाड़ी से चोरी हुआ बैग - शकरपुर थाना

शकरपुर थाने से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन, डीटीसी बस स्टैंड के पास रोहिणी निवासी अभिजीत ठाकुर किसी काम के सिलसिले में नोएडा की ओर जा रहे थे. तब उनका बैग चोरी हो गया. जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला

शाबाश दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: शकरपुर थाना इलाके में दिल्ली पुलिस ने शाबाशी वाला काम किया है. एक गाड़ी से चोर बैग ले उड़े जिसमें कुछ जरूरी सामान था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आरोपी से महज डेढ़ घंटे के भीतर ही ये बैग बरामद कर मालिक को सौंप दिया.

शकरपुर थाना पुलिस ने किया शाबाशी वाला काम

दरअसल शकरपुर थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन डीटीसी बस स्टैंड के पास रोहिणी निवासी अभिजीत ठाकुर किसी काम के सिलसिले में नोएडा की ओर जा रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें गाड़ी के बोनट की ओर इशारा करते हुए कुछ गड़बड़ होने का संकेत दिया.

जब उन्होंने गाड़ी कुछ डेढ़ सौ मीटर बाद रोकी और देखा तो गाड़ी के बम्पर से मोबिल ऑयल निकलता हुआ दिखा. उसके बाद बोनट खोल कर अभिजीत ये चेक करने लगे की आख़िर ये मोबिल ऑयल कहां से निकल रहा है. फिर क्या था, पलक झपकते ही बोनट की आड़ में शातिर चोर गाड़ी का दरवाज़ा खोल बैग ले कर चंपत हो गया.

shakarpur police good work  Stolen bag from car, found in one and half hour
डेढ़ घंटे में कॉन्स्टेबल अमर सिंह मीना ने फोन पर बैग मिलने की सूचना दी

गाड़ी से बैग चोरी होने की वारदात एक अन्य बाइक सवार ने देखी और बाइक वापिस मोड़ कर अभिजीत ठाकुर को इस बात की सूचना दी. जब तक अभिजीत पूरी घटना समझ पाते तब तक उनकी गाड़ी से उनका बैग जिसमें उनका लैपटॉप था वो चोरी हो चुका था.

इसके बाद अभिजीत ने तुरंत पीसीआर को कॉल किया और मामला शकरपुर थाने पहुंचा. एसएचओ और आईओ सब इंस्पेक्टर से भी बातचीत कर घटना की जानकारी दी गई. अभी महज डेढ़ घंटे बीते होंगे कि इतने में शकरपुर थाने की बीट में तैनात कॉन्स्टेबल अमर सिंह मीना ने कॉल पर ये सूचना दी कि आपका बैग बरामद हो गया है. बैग बरामदगी की सूचना मिलते ही जब अभिजीत थाने में वापिस पहुंचे तो देखा की बैग में पूरा सामान सही सलामत है.

नई दिल्ली: शकरपुर थाना इलाके में दिल्ली पुलिस ने शाबाशी वाला काम किया है. एक गाड़ी से चोर बैग ले उड़े जिसमें कुछ जरूरी सामान था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आरोपी से महज डेढ़ घंटे के भीतर ही ये बैग बरामद कर मालिक को सौंप दिया.

शकरपुर थाना पुलिस ने किया शाबाशी वाला काम

दरअसल शकरपुर थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन डीटीसी बस स्टैंड के पास रोहिणी निवासी अभिजीत ठाकुर किसी काम के सिलसिले में नोएडा की ओर जा रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें गाड़ी के बोनट की ओर इशारा करते हुए कुछ गड़बड़ होने का संकेत दिया.

जब उन्होंने गाड़ी कुछ डेढ़ सौ मीटर बाद रोकी और देखा तो गाड़ी के बम्पर से मोबिल ऑयल निकलता हुआ दिखा. उसके बाद बोनट खोल कर अभिजीत ये चेक करने लगे की आख़िर ये मोबिल ऑयल कहां से निकल रहा है. फिर क्या था, पलक झपकते ही बोनट की आड़ में शातिर चोर गाड़ी का दरवाज़ा खोल बैग ले कर चंपत हो गया.

shakarpur police good work  Stolen bag from car, found in one and half hour
डेढ़ घंटे में कॉन्स्टेबल अमर सिंह मीना ने फोन पर बैग मिलने की सूचना दी

गाड़ी से बैग चोरी होने की वारदात एक अन्य बाइक सवार ने देखी और बाइक वापिस मोड़ कर अभिजीत ठाकुर को इस बात की सूचना दी. जब तक अभिजीत पूरी घटना समझ पाते तब तक उनकी गाड़ी से उनका बैग जिसमें उनका लैपटॉप था वो चोरी हो चुका था.

इसके बाद अभिजीत ने तुरंत पीसीआर को कॉल किया और मामला शकरपुर थाने पहुंचा. एसएचओ और आईओ सब इंस्पेक्टर से भी बातचीत कर घटना की जानकारी दी गई. अभी महज डेढ़ घंटे बीते होंगे कि इतने में शकरपुर थाने की बीट में तैनात कॉन्स्टेबल अमर सिंह मीना ने कॉल पर ये सूचना दी कि आपका बैग बरामद हो गया है. बैग बरामदगी की सूचना मिलते ही जब अभिजीत थाने में वापिस पहुंचे तो देखा की बैग में पूरा सामान सही सलामत है.

Intro:पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाना क्षेत्र में चोर एक गाड़ी से बैग ले उड़े. जिसमें कई जरूरी सामान था. लेकिन गनीमत है दिल्ली पुलिस के एक जवान ने महज़ डेढ़ घंटे के भीतर ही बैग बरामद कर उसके मालिक को सही सलामत सुपुर्द भी कर दिया.आप सड़क पर गाड़ी चलाते हुए जा रहे हों और अचानक कोई आपको इशारे में बताए की आपकी गाड़ी में कुछ दिक्कत है और बताने वाला शख़्स आगे बढ़ जाए तो आपको यही लगेगा की वो शख़्स मददगार राहगीर था. लेकिन सावधान! हो सकता है ये आपको फाँसने का जाल भी हो ! और पलक झपकते ही आप चोर गैंग की ठगी का शिकार हो जाएँ.







Body:ऐसी ही एक घटना गुरुवार दोपहर एक बजे के आस पास पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाने से महज़ दो किलोमीटर की दूरी पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन डीटीसी बस स्टैंड के पास हुई.रोहिणी निवासी अभिजीत ठाकुर किसी काम के सिलसिले में नॉएडा की ओर जा रहे थे. तभी एक मोटरसाइकल सवार ने उन्हें गाड़ी की बोनट की ओर इशारा करते हुए कुछ गड़बड़ होने का संकेत दिया. जब उन्होंने गाड़ी कुछ डेढ़ सौ मीटर बाद रोकी और देखा तो गाड़ी के बम्पर से मोबिल ऑयल निकलता हुआ दिखा. उसके बाद बोनट खोल कर अभिजीत ये चेक करने लगे की आख़िर ये मोबिल ऑयल कहाँ से निकल रहा है. फिर क्या था , चंद सेकंड में ही बोनट की आड़ में कोई शातिर चोर गाड़ी का दरवाज़ा खोल बैग ले कर चंपत हो गया.
गाड़ी से बैग चोरी होने की वारदात एक अन्य बाइक सवार ने देखी और बाइक वापिस मोड़ कर अभिजीत ठाकुर को इस बात की सूचना दी .जब तक अभिजीत पूरी घटना समझ पाते तब तक उनकी गाड़ी से उनका बैग जिसमें उनका लैपटॉप था वो चोरी हो चुका था.Conclusion:इसके बाद अभिजीत ने फ़ौरन पीसीआर कॉल की और मामला शकरपुर थाने पहुँचा. एसएचओ और आईओ सब इंस्पेक्टर से भी बातचीत कर घटना की जानकारी दी गई .इन तमाम प्रक्रिया में डेढ़ घंटे बीते होंगे. लेकिन इतने में ही शकरपुर थाने की बीट में तैनात कॉन्स्टेबल अमर सिंह मीना ने कॉल पर ये सूचना दी की आपका बैग बरामद हो गया है. बैग बरामदगी की सूचना मिलते ही जब अभिजीत थाने में वापिस पहुँचे तो देखा की बैग में पूरा सामान सही सलामत है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.