ETV Bharat / state

EDMC शाहदरा जोन की बजट चर्चा खत्म, आय और संसाधन बढ़ाने पर जोर - Shahdara

दिल्ली के शाहदरा जोन की बैठक में बजट को लेकर निगम पार्षदों ने अपने-अपने सुझाव दिए. जिसे लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम एक बेहतर बजट पेश करेगा.

Shahdara Zone's budget discussion emphasizes on increasing income and resources in delhi
EDMC शाहदरा जोन की बजट चर्चा खत्म,
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 8:07 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शाहदरा साउथ जोन की बैठक में साल 2019-20 के संसोधित बजट पर चर्चा पूरी हो गई है. बजट चर्चा के दौरान निगम पार्षदों ने निगम की आय और संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया.

EDMC शाहदरा जोन की बजट चर्चा खत्म

'भौगोलिग स्थिति को देखकर बनना चाहिए बजट'
दूसरे दिन की बजट चर्चा में पार्षद राजीव चौधरी ने सुझाव देते हुए कहा कि सभी वार्ड की भौगोलिक स्थिति और जरूरत के मुताबिक बजट बनाना चाहिए. इसके अलावा जोन में मल्टीलेवल टास्क फोर्स बनाएं ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके.

'अवैध पार्किंग पर लगाई जाए रोक'
पार्षद शशि चानना ने कहा कि निगम को अवारा पशुओं के पकड़ने का विशेष इंतजाम करना चाहिए जो भी मौजूदा संसाधन है. वह जरूरत के मुताबिक कम है. पार्षद गोविंद अग्रवाल ने कहा कि अवैध पार्किंग पर रोक लगाया जाए साथ ही आय बढ़ाने के लिए माफियाओं के कब्जे से जगह मुक्त करा के टेंडर के माध्यम से पार्किंग दिया जाए.


पार्षद बबिता खनना ने कहा कि निगम के अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन का पर्याप्त इन्तेज़ाम किया जाए साथ ही बंदर और कुत्ते पकड़ने की बेहतर व्यवस्था किया जाए. चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने कहा कि बजट चर्चा में भाग लेते हुए पार्षदों ने अपनी अलग-अलग राय दी है. सभी पार्षदों की राय उनके लिए महत्वपूर्ण है. सभी राय को समावेश कर एक बेहतर बजट स्टैंडिंग कमेटी में पेश किया जाएगा.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शाहदरा साउथ जोन की बैठक में साल 2019-20 के संसोधित बजट पर चर्चा पूरी हो गई है. बजट चर्चा के दौरान निगम पार्षदों ने निगम की आय और संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया.

EDMC शाहदरा जोन की बजट चर्चा खत्म

'भौगोलिग स्थिति को देखकर बनना चाहिए बजट'
दूसरे दिन की बजट चर्चा में पार्षद राजीव चौधरी ने सुझाव देते हुए कहा कि सभी वार्ड की भौगोलिक स्थिति और जरूरत के मुताबिक बजट बनाना चाहिए. इसके अलावा जोन में मल्टीलेवल टास्क फोर्स बनाएं ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके.

'अवैध पार्किंग पर लगाई जाए रोक'
पार्षद शशि चानना ने कहा कि निगम को अवारा पशुओं के पकड़ने का विशेष इंतजाम करना चाहिए जो भी मौजूदा संसाधन है. वह जरूरत के मुताबिक कम है. पार्षद गोविंद अग्रवाल ने कहा कि अवैध पार्किंग पर रोक लगाया जाए साथ ही आय बढ़ाने के लिए माफियाओं के कब्जे से जगह मुक्त करा के टेंडर के माध्यम से पार्किंग दिया जाए.


पार्षद बबिता खनना ने कहा कि निगम के अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन का पर्याप्त इन्तेज़ाम किया जाए साथ ही बंदर और कुत्ते पकड़ने की बेहतर व्यवस्था किया जाए. चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने कहा कि बजट चर्चा में भाग लेते हुए पार्षदों ने अपनी अलग-अलग राय दी है. सभी पार्षदों की राय उनके लिए महत्वपूर्ण है. सभी राय को समावेश कर एक बेहतर बजट स्टैंडिंग कमेटी में पेश किया जाएगा.

Intro:शाहदरा । पुर्वी दिल्ली नगर निगम की शाहदरा साउथ ज़ोन की बैठक में वर्ष 2019 - 2020 की संसोधित बजट पर चर्चा पूरी हो गयी । बजट चर्चा के दौरान निगम पार्षदों ने निगम की आय और।संसाधन बढ़ाने पर ज़ोर दिया ।





Body:दूसरे दिन की बजट चर्चा में पार्षद राजीव चौधरी ने सुझाव देते हुए कहा कि सभी वार्ड की भौगोलिक स्थिति और ज़रूरत के मुताबिक बजट बनाना चाहिए इसके अलावा ज़ोन में मल्टीलेवल टास्क फोर्स बनाए ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके ।

पार्षद शशि चानना ने कहा कि निगम को अवारा पशुओं के पकड़ने का विशेष इंतजाम करना चाहिए जो भी मौजूदा संसाधन है वह ज़रूरत के मुताबिक कम है ।

पार्षद गोविंद अग्रवाल ने कहा कि अवैध पार्किंग पर रोक लगाया जाए साथ ही आय बढ़ाने के लिए माफियाओं के कब्जे से जगह मुक्त करा के टेंडर के माध्यम से पार्किंग दिया जाए।

पार्षद बबिता खनना ने कहा कि निगम के अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन का पर्याप्त इन्तेज़ाम किया जाए साथ ही बंदर और कुत्ते पकड़ने की बेहतर व्यवस्था किया जाए ।





Conclusion:चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने कहा कि बजट चर्चा में भाग लेते हुए पार्षदों ने अपनी अलग-अलग राय दी है । सभी पार्षदों की राय उनके लिए महत्वपूर्ण है सभी राय को समावेश कर एक बेहतर बजट स्टैंडिंग कमेटी में पेश किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.