नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शाहदरा साउथ जोन की बैठक में साल 2019-20 के संसोधित बजट पर चर्चा पूरी हो गई है. बजट चर्चा के दौरान निगम पार्षदों ने निगम की आय और संसाधन बढ़ाने पर जोर दिया.
'भौगोलिग स्थिति को देखकर बनना चाहिए बजट'
दूसरे दिन की बजट चर्चा में पार्षद राजीव चौधरी ने सुझाव देते हुए कहा कि सभी वार्ड की भौगोलिक स्थिति और जरूरत के मुताबिक बजट बनाना चाहिए. इसके अलावा जोन में मल्टीलेवल टास्क फोर्स बनाएं ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके.
'अवैध पार्किंग पर लगाई जाए रोक'
पार्षद शशि चानना ने कहा कि निगम को अवारा पशुओं के पकड़ने का विशेष इंतजाम करना चाहिए जो भी मौजूदा संसाधन है. वह जरूरत के मुताबिक कम है. पार्षद गोविंद अग्रवाल ने कहा कि अवैध पार्किंग पर रोक लगाया जाए साथ ही आय बढ़ाने के लिए माफियाओं के कब्जे से जगह मुक्त करा के टेंडर के माध्यम से पार्किंग दिया जाए.
पार्षद बबिता खनना ने कहा कि निगम के अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन का पर्याप्त इन्तेज़ाम किया जाए साथ ही बंदर और कुत्ते पकड़ने की बेहतर व्यवस्था किया जाए. चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने कहा कि बजट चर्चा में भाग लेते हुए पार्षदों ने अपनी अलग-अलग राय दी है. सभी पार्षदों की राय उनके लिए महत्वपूर्ण है. सभी राय को समावेश कर एक बेहतर बजट स्टैंडिंग कमेटी में पेश किया जाएगा.