ETV Bharat / state

शाहदरा जोन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने किया दिलशाद कॉलोनी वार्ड का दौरा

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 4:06 PM IST

शाहदरा जोन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल वार्ड के अपने पहले दौरे में काफी उत्साह में नजर आए. इस दौरान उन्होंने वार्ड में वार्ड ऑफिस, मेटरनिटी होम के साथ ही पार्कों का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जहां कर्मचारियों को हल्की डांट लगाई, तो वहीं पार्षद को कार्य और सुगमता से करने के लिए सोशल मिडिया के प्रयोग की भी सलाह दी.

shahdara zone chairman
शाहदरा जोन के चेयरमैन

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के नव निर्वाचित जोन चेयरमैन और समितियों के प्रमुखों ने अपना काम शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सोमवार को शाहदरा जोन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने सभी वार्ड में अपना दौरा शुरू किया. शुरुआत दिलशाद कॉलोनी वार्ड से की है.

जोन के नव निर्वाचित जोन चेयरमैन ने किया दौरा



शाहदरा जोन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल वार्ड के अपने पहले दौरे में काफी उत्साह में नजर आए. इस दौरान उन्होंने वार्ड में वार्ड ऑफिस, मेटरनिटी होम के साथ ही पार्कों का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जहां कर्मचारियों को हल्की डांट लगाई, तो वहीं पार्षद को कार्य और सुगमता से करने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग की भी सलाह दी. उनका कहना है कि वे जनता के लिए जरूरी कार्यों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.




'फंड की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री पर छोड़ी'



जोन चेयरमैन वार्ड में आ रहे थे और साथ में ही जोन के आला अधिकारी भी, इसलिए निगम पार्षद ने भी रुके हुए कार्यों और जरूरी कार्यों की पूरी सूचि तैयार कर रखी थी. उन्होंने एक-एक जगह पर खुद चेयरमैन को ले जाकर उसका मुआयना भी करवाया और रस्म अदाएगी के लिए चेयरमैन ने भी आश्वासन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन फंड के आभाव में ये सब होगा कैसे. इस सवाल की जिम्मेदारी उन्होंने मुख्यमंत्री पर टाल दी.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के नव निर्वाचित जोन चेयरमैन और समितियों के प्रमुखों ने अपना काम शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सोमवार को शाहदरा जोन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल ने सभी वार्ड में अपना दौरा शुरू किया. शुरुआत दिलशाद कॉलोनी वार्ड से की है.

जोन के नव निर्वाचित जोन चेयरमैन ने किया दौरा



शाहदरा जोन के चेयरमैन के.के. अग्रवाल वार्ड के अपने पहले दौरे में काफी उत्साह में नजर आए. इस दौरान उन्होंने वार्ड में वार्ड ऑफिस, मेटरनिटी होम के साथ ही पार्कों का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जहां कर्मचारियों को हल्की डांट लगाई, तो वहीं पार्षद को कार्य और सुगमता से करने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग की भी सलाह दी. उनका कहना है कि वे जनता के लिए जरूरी कार्यों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.




'फंड की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री पर छोड़ी'



जोन चेयरमैन वार्ड में आ रहे थे और साथ में ही जोन के आला अधिकारी भी, इसलिए निगम पार्षद ने भी रुके हुए कार्यों और जरूरी कार्यों की पूरी सूचि तैयार कर रखी थी. उन्होंने एक-एक जगह पर खुद चेयरमैन को ले जाकर उसका मुआयना भी करवाया और रस्म अदाएगी के लिए चेयरमैन ने भी आश्वासन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन फंड के आभाव में ये सब होगा कैसे. इस सवाल की जिम्मेदारी उन्होंने मुख्यमंत्री पर टाल दी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.