नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा की थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ठक-ठक गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जबकि दो बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जालिम गैंग के नाम से कुख्यात इन बदमाशों के कब्जे से चोरी के छह मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट चोरी की बाइक बरामद की गई है. ये गैंग ड्राइवर और कार मालिक का ध्यान हटाकर गाड़ी में रखे सामान पर हाथ साफ करता था.
घायल हुए बदमाश का नाम एजाज है जबकि उसके दो साथियों उमरदराज और आसिम उर्फ हासिम को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस जयपुरिया चौराहा सैक्टर-62 के पास चैकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक पर तीन सवार आते हुए दिखाई दिए. पुलिस के रुकने का इशारा करने पर तीनों ने बाइक नही रोकी और पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया.
ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर चोरी को देते थे अंजाम : एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि पूछताछ में ये जानकारी मिली है कि ये लोग नोएडा, दिल्ली एनसीआर में ज्यादा ट्रैफिक वाली जगह पर गाड़ी में बैठे लोगों को बरगलाकर चोरी को अंजाम देता था. जब गाड़ी धीमी या रुक जाती. तभी जाम का फायदा उठाकर इनमें से एक व्यक्ति गाड़ी का शीशा खटखटाता था. गाड़ी में व्यक्ति जब शीशे को नीचे करता तो उसे पीछे रोड पर एक्सीडेंट करने का बहाना बताकर बातों में उलझाकर रखता. तभी इनमे से दूसरा व्यक्ति गाड़ी से मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लेता आज ये लोग गाड़ियों में चोरी करने व चोरी किए गए मोबाइल को ठिकाने लगाने आए थे.
ये बदमाश ठक ठक गैंग के जालिम गैंग के नाम से कुख्यात हैं. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि जगहों पर इस तरह की घटनाएं कर चुके है. असिफ उर्फ हासिम उर्फ लड्डन, एजाज, उमरदराज, खुर्रम पहले भी जेल जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: एक रात में दो इलाकों में मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली
ये भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पूछताछ में बदमाश ने कबूली ये बात