नई दिल्ली: शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाना इलाके में यूनियन बैंक में सेंधमारी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान की दीवार में होल करके चोर बैंक में दाखिल हुए और लाखों का कैश लेकर फरार हो गए. मामले का खुलासा तब हुआ जब आज बैंक खुला.
यूनियन बैंक में सेंधमारी
शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बैंक में हुई सेंधमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आज जब बैंक खुला तो बैंककर्मियों ने बैंक की दीवार को टूटा हुआ पाया और रोजाना लेनदेन के लिए रखा गया कैश गायब था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- नोएडा में पत्रकार से लूट, जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि बैंक की बिल्डिंग के बगल में एक मकान निर्माणाधीन है, जिसकी दीवार में होल कर बैंक में दाखिल हुए और कैस चुरा कर फरार हो गए. डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि चोरी की इस वारदात को रविवार दोपहर को अंजाम दिया गया.