ETV Bharat / state

शाहदरा: 3 महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार

महिलाओं से चैन स्नैचिंग के आरोप में शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली गई है.

shahdara police arrested snatcher
शाहदरा पुलिस गिरफ्तार
author img

By

Published : May 20, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्लीः शाहदरा जिले की सीमापुरी थाना पुलिस दिलशाद गार्डन इलाके में 3 महिलाओं के साथ हुई चैन स्नैचिंग की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने महिलाओं के साथ स्नैचिंग करने वाले कुख्यात बदमाश राशिद को गिरफ्तार किया है. आरोपी से स्नैच किया हुआ सामान खरीदने वाले सुनील को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

चैन स्नैचिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि राशिद और सुनील दिल्ली से सटे गाजियाबाद इलाके का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि बीते 2 महीने पहले दिलशाद गार्डन इलाके में महिलाओं का बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट लिया था. इस मामले की शिकायत पर जांच शुरू गई.

यह भी पढ़ेंः-तिमारपुर में घर से सामान चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो साफ हुआ कि इस मामले में राशिद नाम का बदमाश शामिल है, जिसके बाद राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया. राशिद ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी जावेद के साथ मिलकर दिल्ली के यमुना पार इलाके में लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करता है.

उन्होंने बताया कि लूटा गया सामान सुनील नाम के शख्स को बेच देता है, जिसके बाद पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर, लूटा गया सामान बरामद कर लिया. वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली गई है. फिलहाल पुलिस राशिद के साथी जावेद की तलाश में जुटी है. राशिद के खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नई दिल्लीः शाहदरा जिले की सीमापुरी थाना पुलिस दिलशाद गार्डन इलाके में 3 महिलाओं के साथ हुई चैन स्नैचिंग की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने महिलाओं के साथ स्नैचिंग करने वाले कुख्यात बदमाश राशिद को गिरफ्तार किया है. आरोपी से स्नैच किया हुआ सामान खरीदने वाले सुनील को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

चैन स्नैचिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि राशिद और सुनील दिल्ली से सटे गाजियाबाद इलाके का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि बीते 2 महीने पहले दिलशाद गार्डन इलाके में महिलाओं का बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट लिया था. इस मामले की शिकायत पर जांच शुरू गई.

यह भी पढ़ेंः-तिमारपुर में घर से सामान चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो साफ हुआ कि इस मामले में राशिद नाम का बदमाश शामिल है, जिसके बाद राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया. राशिद ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी जावेद के साथ मिलकर दिल्ली के यमुना पार इलाके में लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करता है.

उन्होंने बताया कि लूटा गया सामान सुनील नाम के शख्स को बेच देता है, जिसके बाद पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर, लूटा गया सामान बरामद कर लिया. वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली गई है. फिलहाल पुलिस राशिद के साथी जावेद की तलाश में जुटी है. राशिद के खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.