नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके के एक खाली प्लॉट में रखे गए सीवर पाइपलाइन में बुधवार को आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के लिए प्लास्टिक की पाइपलाइन को खाली प्लॉट में ठेकेदार ने रखा था. बुधवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन के धू-धू कर जलते हुए देखा तो उन्होंने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी? दमकल अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आग लगने की वजह क्या थी?
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. ठेकेदार ने डीडीए के खाली प्लॉट में सीवर पाइप को स्टॉक कर रखा था. दोपहर के वक्त लोगों ने सीवर पाइपलाइन में आग लगते हुए देखा. सीवर पाइपलाइन में भयंकर आग लगी थी और चारों तरफ धुएं का गुब्बार फैला हुआ था. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रसोइयों का जमावड़ा है. वह खाली प्लॉट में शराब-सिगरेट सहित अलग-अलग नशा करते हैं. आशंका है कि किसी नशेड़ी की वजह से यह आग लगी है. स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि लाखों रुपए के इस पाइपलाइन को बिना किसी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के रख दिया गया था. पाइप लाइन जलकर खाक हो गया है. इससे क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के कार्यों पर भी असर पड़ेगा.