नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार से लगातार बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है. इससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसके साथ ही कई पेड़ उखड़ गए हैं.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली में बारिश और हवा की वजह से दो मकानों को नुकसान पहुंचा है. जबकि, कई पेड़ उखड़ गए हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सूचना विभाग के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि ईस्ट विनोद नगर के जे ब्लॉक स्थित मकान, विवेक विहार स्थित ज्वाला नगर में एक मकान और शाहदरा इलाके का एक मकान का कुछ हिस्सा बारिश की वजह से गिर गया है. इसके मलबे को हटा लिया गया है. इसके अलावा कृष्णा नगर, आईपी एक्सटेंशन और त्रिलोकपुरी इलाके में पेड़ गिरने की सूचना मिली थी. पेड़ के हिस्से को मौके से हटा दिया गया है. गुप्ता ने बताया कि इस दौरान जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारीः नवनीत कालरा के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस