ETV Bharat / state

गाजियाबाद में एक के बाद एक फटे कई सिलेंडर, धमाके की आवाज से दहले लोग

गाजियाबाद के कोतवाली इलाके में शनिवार को एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है. धमाका इतना जोरदार था कि लोग दहशत में आ गए और अपने अपने घरों से निकलकर भागने लगे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 4:30 PM IST

गाजियाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक इलाके में शनिवार को एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इससे कई घरों को नुकसान हुआ है. एक मकान की तो छत ही नीचे आ गई है. आग इतनी भयानक है कि सिलेंडर बार-बार ब्लास्ट हो रहे हैं.

मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली एरिया के सामने का है. बताया जा रहा है कि घरेलू गैस सिलेंडरों से भरा हुआ एक छोटा ट्रक खड़ा हुआ था. ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसके बाद एक सिलेंडर में आग लगने के बाद कई सिलेंडरों में आग फैलती चली गई. और एक के बाद एक छह सिलेंडर फटे. धमाके से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने स्थिति को काफी हद तक काबू कर लिया है. हालांकि अभी तक दमकल की तरफ से औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

f
f

चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक शनिवार दोपहर एक बजे फायर स्टेशन कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई कि कैला भट्टा स्थित यादव मोहल्ला में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं. तत्काल 4 फायर टेंडर्स घटना स्थल पर रवाना हुए. तंग गली होने के कारण छोटी गाड़ियों से आग बुझाना शुरू किया गया. गोडाउन के पास के 3 मकानों में आग थी, जिसे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने अथक प्रयास और सूझभूज से दो तरफ से घेरते हुए पूर्णरुप से बुझा दिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Dog Bites Fireman: कु्त्ते को बचाने के लिए नाले में उतरे फायरकर्मी को कुत्ते ने काटा

इस इलाके में कई ऐसे घर है जो प्रभावित हुए हैं. ब्लास्ट इतना तेज था की आवाज सुनते ही लोग अपने अपने घरों से निकलकर भागने लगे. धुआं और ब्लास्ट की आवाज इतनी ज्यादा है कि दूर से ही दिखाई और सुनाई दे रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है. कोतवाली के निरीक्षक पुलिस बल के साथ और फायर ब्रिगेड मौके पर है. आगे पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग लगने के कारण साफ नहीं है. घटना में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Municipal Election Results: गाजियाबाद में BJP की सुनीता दयाल 84289 वोटों से आगे

गाजियाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक इलाके में शनिवार को एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इससे कई घरों को नुकसान हुआ है. एक मकान की तो छत ही नीचे आ गई है. आग इतनी भयानक है कि सिलेंडर बार-बार ब्लास्ट हो रहे हैं.

मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली एरिया के सामने का है. बताया जा रहा है कि घरेलू गैस सिलेंडरों से भरा हुआ एक छोटा ट्रक खड़ा हुआ था. ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसके बाद एक सिलेंडर में आग लगने के बाद कई सिलेंडरों में आग फैलती चली गई. और एक के बाद एक छह सिलेंडर फटे. धमाके से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने स्थिति को काफी हद तक काबू कर लिया है. हालांकि अभी तक दमकल की तरफ से औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

f
f

चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक शनिवार दोपहर एक बजे फायर स्टेशन कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई कि कैला भट्टा स्थित यादव मोहल्ला में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं. तत्काल 4 फायर टेंडर्स घटना स्थल पर रवाना हुए. तंग गली होने के कारण छोटी गाड़ियों से आग बुझाना शुरू किया गया. गोडाउन के पास के 3 मकानों में आग थी, जिसे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने अथक प्रयास और सूझभूज से दो तरफ से घेरते हुए पूर्णरुप से बुझा दिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Dog Bites Fireman: कु्त्ते को बचाने के लिए नाले में उतरे फायरकर्मी को कुत्ते ने काटा

इस इलाके में कई ऐसे घर है जो प्रभावित हुए हैं. ब्लास्ट इतना तेज था की आवाज सुनते ही लोग अपने अपने घरों से निकलकर भागने लगे. धुआं और ब्लास्ट की आवाज इतनी ज्यादा है कि दूर से ही दिखाई और सुनाई दे रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है. कोतवाली के निरीक्षक पुलिस बल के साथ और फायर ब्रिगेड मौके पर है. आगे पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग लगने के कारण साफ नहीं है. घटना में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Municipal Election Results: गाजियाबाद में BJP की सुनीता दयाल 84289 वोटों से आगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.