नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के कुछ लड़कों ने गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर आड़ी तिरछी मोटरसाइकिल लगाकर दोस्त का जन्मदिन मनाया. लेकिन पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में इन लड़कों को देखा, जिसके बाद गश्त कर रही पुलिस द्वारा ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
मामला गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड का है, जहां पर शनिवार देर रात को पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर से सात लड़के, अरमान नाम के लड़के का जन्मदिन मनाने पहुंचे और अपनी बाइक और स्कूटियों को रोड पर ही खड़ा कर जश्न मनाना शुरू कर दिया. इस वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में इन लड़कों को पुलिस ने केक काटते देखा और गश्त कर रही पुलिस ने वहां आकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक सभी लड़के स्टूडेंट हैं. इनके नाम अरमान, दानिश, समीर, धीरज, शाहरुख, जानिब और अलामीर बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-बाइक पर अजीबो-गरीब अंदाज में बैठे युवक युवती का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि एलिवेडेट रोड से आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनके बाद पुलिस द्वारा इनपर कार्रवाई भी की जाती है. बावजूद इसके ऐसी घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हालांकि पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर चौकसी बढ़ा दी है. हालांकि लोगों की ऐसी हरकतों के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामने करना पड़ता है, जो किसी बड़ी घटना को भी निमंत्रण दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें-Noida Stunt Video: थार सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल, कटा 25,500 का चालान