नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में वाल्मिकि समाज की प्रसिद्ध नेता कृष्णा वाल्मिकि ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. कृष्णा वाल्मिकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता थीं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की टोपी और पटका पहना कर उसका स्वागत किया.इस दौरान त्रिलोकपुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित मेहरोलिया भी मौजूद थे.
त्रिलोकपुरी की रहने वाली कृष्णा वाल्मिकि कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता थीं. वह 70 के दशक से ही कांग्रेस पार्टी की सक्रिय वाल्मिकि नेता रही हैं. कांग्रेस में रहते हुए वह महिला ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रहीं. इसके अलावा दिल्ली प्रदेश एससी/एसटी हरिजन विकास बोर्ड की सदस्य रहने के अलावा कई अन्य पदों पर काम कर चुकी हैं.
पढ़ें-MCD उपचुनाव 2022 का ट्रेलर, बताएगा दिल्ली किसकी !
कई दशक से कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता रहीं कृष्णा वाल्मिकि सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार के जनहित कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने पर उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक रोहित मेहरोलिया समेत ‘आप’ नेताओं का आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें-त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप या बीजेपी छोड़ेगी छाप, जानिए समीकरण
कृष्णा वाल्मिकि ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद खुशी जाहिर करते हुए यह सुनिश्चित किया कि वह दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं और स्वयंसेवकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी.