नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोहब्बत की खातिर सभी सीमाओं को लांघकर अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुंचने वाली सीमा गुलाम हैदर जमानत पर जेल से बाहर है. फिलहाल सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में प्रेमी सचिन के घर पर रह रही है. सीमा-सचिन की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस प्रकरण को लेकर नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीमा के अवैध रूप से भारत में दाखिल होने को इंटेलिजेंस की बड़ी चूक बताया है. उनका कहना है कि कैसे कोई अवैध तरीके से देश में घुस सकता है.
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से वह देश में वह आई है, कहीं ना कहीं इंटेलिजेंस की चूक है. उसको तुरंत अरेस्ट करना चाहिए. जो लोग चाहते हैं कि सीमा भारत में रहे उनका दिमाग खराब हो गया है. देश की सुरक्षा से बड़ी क्या कोई चीज है. उनको समझ ही नहीं है इस बात की. इससे पहले भी वहां से कई लोग भारत भेजे गए हैं. इस तरह की चीजें पहले भी होती रही हैं.
ये भी पढ़ें: Pak Woman in Noida: 5वीं पास पाकिस्तानी महिला बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, कंप्यूटर में भी एक्सपर्ट...
अगर देश का कोई व्यक्ति इसका समर्थन कर रहा है तो मुझे लगता है कि नहीं करना चाहिए. कोई व्यक्ति अवैध तरीके से देश में कैसे घुस सकता है. वह आतंकवादियों से मिल सकती है, कहीं ना कहीं हमारे यहां की चीज़ें लीक कर सकती है. यह कहीं ना कहीं यह इंटेलिजेंस की लापरवाही है.
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी गेम खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन से संपर्क में आई. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई. गुजरते वक्त के साथ दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मारने की कसमें खा लीं. सीमा अवैध तरीके से अपने चार बच्चों के साथ भारत में दाखिल हुई और ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ किराए के मकान में रहने लगी. इस बात की जानकारी होने पर पुलिस ने सीमा और उसके प्रेमी सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जमानत पर रिहा होने के बाद दोनों रबूपुरा में सचिन के घर पर रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pak Woman in Noida: सीमा के ठकुराइन वाले बयान पर राजपूत उत्थान सभा ने जताया विरोध, दी चेतावनी