नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हाई प्रोफाइल अपार्टमेंट्स में मारपीट की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. ताजा मामला सिटी अपार्टमेंट का सामने आया है, जहां सोसाइटी के एक रेजिडेंट ने प्राइवेट सिक्योरिटी की लापरवाही का वीडियो शूट किया तो गुस्साए प्राइवेट सिक्योरिटी और बाउंसर्स ने उसकी पिटाई कर दी. घटना में व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई और कई टांके लगे हैं. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे व्यक्ति ने गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई.
यह अपार्टमेंट नेशनल हाईवे 24 के किनारे है, जो वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां रहने वाले संजीव चौधरी का आरोप है कि चार अगस्त को वह अपने अपार्टमेंट पहुंचे तो वहां गेट नहीं खोला गया. उन्होंने देखा कि वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे, जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया. इसी बात पर गुस्साए गार्ड और बाउंसर्स ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित संजीव का कहना है कि पुलिस ने अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें-Crime In NCR: पार्षद के भाई और पुलिस के बीच मारपीट, मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिस
इससे पहले गाजियाबाद की एक अन्य सोसाइटी से एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर महिला और बुजुर्गों के बीच मारपीट हो गई थी. इसमें बुजुर्ग की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार किया गया था. इससे साफ हे कि महंगी सोसाइटी में घर लेने और मेंटेनेंस के लिए अधिक पैसा देने के बावजूद बुनियादी सुरक्षा में कमी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें-Greater Noida Crime: पंचशील सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी, डिलीवरी ब्वॉय का सिर फोड़ा