नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम लगातार क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कर रही है. मंगलवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम ने रघुबरपुरा, नंद नगरी, आईपी एक्सटेंशन, वेस्ट विनोद नगर वार्ड सहित कई इलाकों में सैनिटाइजेशन किया.
ये भी पढ़ें : कोरोना संकट से बचाव के लिए कई इलाकों में किया जा रहा है सैनिटाइजेशन
वहीं, रघुबरपुरा वार्ड में निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल खुद कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर क्षेत्र का सैनिटाइजेशन करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है. कोरोना संक्रमण से हमें मिलकर लड़ना है. जिससे हमारे क्षेत्र में कम से कम केस आए.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाएं यही हमारी प्राथमिकता है. वार्ड में रहने वाले हर जरूरतमंद की मदद की जाएगी. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार किटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : पार्षद प्रेरणा सिंह ने अपने क्षेत्र का कराया सैनिटाइजेशन
इसके अलावा नंद नगरी वार्ड की कांग्रेस निगम पार्षद कुमारी रिंकू ने भी क्षेत्र में निगम कर्मचारियों से सैनिटाइजेशन करवाया. कुमारी रिंकू ने भी खुद कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर क्षेत्र का सैनिटाइजेशन किया.