नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम ने कांति नगर वार्ड में विशेष अभियान चला कर धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किया गया. निगम कर्मचारियों ने क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों में स्प्रिंकलर मशीन से किटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव कर सभी को सैनिटाइज किया.
धार्मिक स्थलों पर किया गया सैनिटाइजेशन
कांति नगर वार्ड की निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी ने कहा कि जब से कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. रोजाना क्षेत्र किटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइज किया जा रहा है. सार्वजनिक जगहों को खासतौर से सैनिटाइज किया जा रहा है. आज विशेष अभियान के तहत क्षेत्र के सभी मंदिर, गुरुद्वारे सहित सभी धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किया गया. माहेश्वरी ने कहा कि जब तक दिल्ली कोरोना मुक्त नहीं हो जाएगी. तब ये अभियान निरंतर जारी रहेगा.
इन जगहों को किया गया सैनिटाइज
निगम पार्षद ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार कम करने और उसके उन्मूलन अभियान के मद्देनजर आज शिव मंदिर (शंकर नगर), गोटे वाला हनुमान मंदिर (शंकर नगर), हनुमान मंदिर (आजाद नगर), गुरुद्वारा सिंह सभा (आजाद नगर), शिव मंदिर हनुमान वाटिका (ईस्ट आजाद नगर), दुर्गा मंदिर (ईस्ट आजाद नगर), अजीत दरबार गुरुद्वारा (आजाद नगर), शिव मंदिर (ईस्ट आजाद नगर) समेत कई अन्य धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किया गया.