नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मंगलवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने एक निजी होटल में कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों का विरोध करके भारत की सामाजिक समरसता को मजबूत करेगी. भारत लोकतांत्रिक देश है. आज भाजपा भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है. भाजपा ने भारत में तानाशाही का माहौल पैदा कर दिया है. जाति धर्म के आधार पर लोगों के साथ कार्यवाही हो रही है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कुछ लोगों को खुश करने के लिए भाजपा समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी धाराओं में मुकदमे लगाने का काम कर रही है. तानाशाही के खिलाफ समाजवादी पार्टी लगातार लड़ती आई है. तानाशाही का डटकर मुकाबला करते हुए समाजवादी पार्टी ने जनता को राहत दिलाने का काम किया है.
घोसी उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि घोसी में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. चुनाव जीतने के बाद डरा धमका कर भाजपा में सपा विधायक को शामिल कराया. घोसी उपचुनाव में भाजपा ने दिग्गज चेहरों को चुनाव प्रचार में उतारा लेकिन वहां की जनता ने सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुना.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश में आज किसान परेशान है. किसान को अपनी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. भाजपा द्वारा किसानों से किए गए वादे महज वादे ही बनकर रह गए. भाजपा सरकार द्वारा क्रय केंद्र महज कागजों में खोले जा रहे हैं. सरकार किसानों की तमाम मांगों को नजरअंदाज कर रही है. मेहनतकश लोगों को भाजपा सरकार द्वारा पीड़ित किया जा रहा है. आजकल सिर्फ हवा हवाई बातें हो रही हैं. किसानों को तवज्जो न देकर भाजपा सरकार पूंजी पतियों को तवज्जो दे रही है. जब तक खेत खलिहानों को तवज्जो नहीं दी जाएगी तब तक देश का विकास रफ्तार नहीं पकड़ सकता है. फिलहाल देश बहुत विषम परिस्थितियों से होकर गुजर रहा है.
ये भी पढ़ेंः
फिर सरकार को घेरेंगे टिकैत, 18 सितंबर को लखनऊ में किसान महापंचायत, गाजियाबाद से जाएंगे किसान