नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा जाति विशेष समुदाय के खिलाफ जातिगत टिप्पणी करने के बाद लोगों ने उनका विरोध किया है. साथ ही सोनाक्षी सिन्हा हाय-हाय के नारे भी लगाए.
दिल्ली के जगतपुरी इलाके में सड़क पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की वजह से सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गहलोत ने बताया कि समय-समय पर कुछ फिल्मी हस्तियां एवं राजनेता इस तरह की जातिगत टिपण्णी करके प्रचार करने की कोशिश करते हैं और अपने फिल्मों का प्रमोशन करते हैं जो गलत है.
क्यों हो रहा है सोनाक्षी सिन्हा का विरोध?
हाल ही में फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एक सवाल के जवाब पर जातिगत टिप्पणी कर दी थी. आरोप है कि इस टिप्पणी से करोड़ों लोगों को आघात पहुंचाया था. जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. संजय गहलोत ने कहा वे एंकर सिद्धार्थ कानन और सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ थाने में जाकर मुक़द्दमा दर्ज करवाएंगे और तुरन्त गिरफ्तारी की मांग करेंगे.