ETV Bharat / state

G20 Summit के मद्देनजर गाजियाबाद में यहां किया गया रूट डायवर्जन, नोएडा में भी एडवाइजरी जारी - Traffic diversion in Delhi NCR

जी20 शिखर सम्मेलन का असर, दिल्ली एनसीआर में भी देखा जा रहा है. इसके तहत जहां गाजियाबाद में रूट डायवर्जन किया जा रहा है, वहीं नोएडा में भी ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

Traffic diversion in Delhi NCR
Traffic diversion in Delhi NCR
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 4:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर एनसीआर क्षेत्र में भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है. आगामी सात सितंबर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा, जो शिखर सम्मेलन की समाप्ति तक लागू रहेगा.

मालवाहक वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन: यातायात पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने एडवाइजरी में बताया कि 18वां जी20 शिखर सम्मेलन, दिल्ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न मार्गों से गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी माल वाहनों, मध्यम माल वाहनों और हल्के माल वाहनों को सात सितंबर शाम सात बजे से 10 सितंबर कार्यक्रम की समाप्ति कर डायवर्ट किया जाएगा.

यह है ट्रैफिक प्लान-

  1. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली सीमा में मालवाहकों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
  2. सभी भारी वाहन, मध्यम माल वाहन, हल्के माल वाहन अनिवार्य रूप से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  3. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91, यानि बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहन, लाल कुआं से दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे. ये भारी, मध्यम और हल्के माल वाहन लाल कुआं से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 से होकर ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  4. हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन डासना ईस्टर्न पेरीफेरल-डासना इंटरसेक्शन से आगे दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे.
  5. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर मेरठ की ओर से आने वाले वाहन दुहाई से आगे गाजियाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे. यहां से भारी, मध्यम और हल्के माल वाहन दुहाई से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  6. राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी पर सहारनपुर और बागपत की ओर से आने वाले वाहन पेरीफेरल से आगे लोनी, दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे. यहां से भारी, मध्यम व हल्के माल वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.

आवश्यक सामानों की डिलीवरी की जाएगी सुनिश्चित: इस दौरान आवश्यक वस्तु सेवा अधिनियम के अंतर्गत आवागमन करने वाले वाहन (दूध, सब्जी, फल, चिकित्सा आपूर्ति) दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे. गाजियाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने वाले स्थान जैसे यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, खजूरी पुश्ता मार्ग से सभी प्रकार के भारी, मध्यम व हल्के माल वाहनों का प्रवेश दिल्ली में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. डायवर्जन व्यवस्था में आवश्यकतानुसार कभी भी संशोधन किया जा सकता है. साथ ही यातायात हेल्पलाइन नंबर 9643322904, 0120-2986100 भी जारी किया गया है.

अनावश्यक कट होंगे बंद: इस प्लान के तहत एक तरफ जहां ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, तो वहीं ज्यादातर जगहों पर अनावश्यक कट बंद किया जा रहे है. इसमें हिंडन एयर बेस और हिंडन एयरपोर्ट के आसपास के अनाआवश्यक कट को भी बंद किया जा रहा है और तमाम जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

नोएडा में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी: वहीं नोएडा और दिल्ली बॉर्डर को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान बॉर्डर के साथ साथ जिले के प्रमुख मार्गों और स्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया जा रहा है.

ऐसे करें दिल्ली में प्रवेश: वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एनएच 48 पर आवश्यक सड़क रखरखाव कार्य के कारण कारण गुरुग्राम रोड, परेड रोड कट से धौला कुआं तक यातायात की आवाजही रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावित रही है. इसकी वजह से यात्रियों के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यात्री राव तुला राम मार्ग या महात्मा गांधी मार्ग के माध्यम से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि कई लोगों को एडवाइजरी के बारे में न पता होने के कारण दिल्ली में कई जगह भारी जाम लग जा रहा है. इससे पहले एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद भी दिल्ली में जाम की स्थिति बन जा रही थी. ऐसा गलत दिशा में जाने वाले वाहनों के वापस लौटकर आने के कारण हो रहा था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली को मिली 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

यह भी पढ़ें-G-20 Summit: दिल्‍ली में रेलवे ने सभी पार्सल यातायात पर तीन दिनों तक लगाई रोक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर एनसीआर क्षेत्र में भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है. आगामी सात सितंबर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा, जो शिखर सम्मेलन की समाप्ति तक लागू रहेगा.

मालवाहक वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन: यातायात पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने एडवाइजरी में बताया कि 18वां जी20 शिखर सम्मेलन, दिल्ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न मार्गों से गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी माल वाहनों, मध्यम माल वाहनों और हल्के माल वाहनों को सात सितंबर शाम सात बजे से 10 सितंबर कार्यक्रम की समाप्ति कर डायवर्ट किया जाएगा.

यह है ट्रैफिक प्लान-

  1. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली सीमा में मालवाहकों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
  2. सभी भारी वाहन, मध्यम माल वाहन, हल्के माल वाहन अनिवार्य रूप से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  3. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91, यानि बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहन, लाल कुआं से दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे. ये भारी, मध्यम और हल्के माल वाहन लाल कुआं से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 से होकर ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  4. हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन डासना ईस्टर्न पेरीफेरल-डासना इंटरसेक्शन से आगे दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे.
  5. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर मेरठ की ओर से आने वाले वाहन दुहाई से आगे गाजियाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे. यहां से भारी, मध्यम और हल्के माल वाहन दुहाई से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  6. राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी पर सहारनपुर और बागपत की ओर से आने वाले वाहन पेरीफेरल से आगे लोनी, दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे. यहां से भारी, मध्यम व हल्के माल वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.

आवश्यक सामानों की डिलीवरी की जाएगी सुनिश्चित: इस दौरान आवश्यक वस्तु सेवा अधिनियम के अंतर्गत आवागमन करने वाले वाहन (दूध, सब्जी, फल, चिकित्सा आपूर्ति) दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे. गाजियाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने वाले स्थान जैसे यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, खजूरी पुश्ता मार्ग से सभी प्रकार के भारी, मध्यम व हल्के माल वाहनों का प्रवेश दिल्ली में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. डायवर्जन व्यवस्था में आवश्यकतानुसार कभी भी संशोधन किया जा सकता है. साथ ही यातायात हेल्पलाइन नंबर 9643322904, 0120-2986100 भी जारी किया गया है.

अनावश्यक कट होंगे बंद: इस प्लान के तहत एक तरफ जहां ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, तो वहीं ज्यादातर जगहों पर अनावश्यक कट बंद किया जा रहे है. इसमें हिंडन एयर बेस और हिंडन एयरपोर्ट के आसपास के अनाआवश्यक कट को भी बंद किया जा रहा है और तमाम जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

नोएडा में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी: वहीं नोएडा और दिल्ली बॉर्डर को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान बॉर्डर के साथ साथ जिले के प्रमुख मार्गों और स्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से फुल ड्रेस रिहर्सल भी किया जा रहा है.

ऐसे करें दिल्ली में प्रवेश: वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एनएच 48 पर आवश्यक सड़क रखरखाव कार्य के कारण कारण गुरुग्राम रोड, परेड रोड कट से धौला कुआं तक यातायात की आवाजही रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावित रही है. इसकी वजह से यात्रियों के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यात्री राव तुला राम मार्ग या महात्मा गांधी मार्ग के माध्यम से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि कई लोगों को एडवाइजरी के बारे में न पता होने के कारण दिल्ली में कई जगह भारी जाम लग जा रहा है. इससे पहले एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद भी दिल्ली में जाम की स्थिति बन जा रही थी. ऐसा गलत दिशा में जाने वाले वाहनों के वापस लौटकर आने के कारण हो रहा था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली को मिली 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

यह भी पढ़ें-G-20 Summit: दिल्‍ली में रेलवे ने सभी पार्सल यातायात पर तीन दिनों तक लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.