नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पिछले कुछ दिनों में लूट की वारदातों मे काफी इजाफ़ा हुआ है. मोबाइल लूट के साथ ही बदमाशों नगदी लूट की घटनाओं को अंजाम देने में बदमाश पीछे नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां बदमाशों ने एक्सीडेंट का झांसा देकर फूल व्यापारी से 50 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किए जाने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे पर चलाई गोली, गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद निवासी सुरेंद्र कुमार ने सेक्टर थाना 58 में शिकायत दर्ज कराई है कि वह फूल मंडी से फूल लेने के लिए जा रहे थे. रास्ते में एन एच 24 पर एक व्यक्ति ने उसे रोका और कहा कि तुम्हारी गाड़ी से एक एक्सीडेंट हुआ है. एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है. यह कहकर वह उनकी गाड़ी में बैठ गया.
इलाज कराने के बहाने वह गाड़ी को यूपी गेट से आगे लेकर इंदिरापुरम गया और व्यापारी को बहला-फुसला कर उनके बैग से 50 हजार निकाल लिए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थाल के आसपास लगे CCTV केमरा खंगालने मे जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध मे कुछ अहम सुराग मिला है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
कोहरे के कारण आगे जा रहे ट्रक से टकराई कार, कार चालक घायल
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर क्षेत्र में मंगलवार को आगे जा रही ट्रक में पीछे से i10 कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से i10 गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न का बदला लेने के लिए नाबालिगों ने युवक की लाठी-डंडों से पीटकर कर दी हत्या, शव को जलाने का प्रयास