नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में दुकान बंद कर अपनी कर्मचारी के साथ घर लौट रहे बुजुर्ग कारोबारी के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर कारोबारी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
लूट का विरोध करने पर चाकू से हमला
पुलिस के मुताबिक शकरपुर इलाके में रहने वाले बृज मोहन गुप्ता गणेश नगर इलाके में ग्रॉसरी शॉप चलाते हैं. शनिवार रात करीब 10 बजे बृजमोहन अपने स्टाफ रवि के साथ दुकान बंदकर रिक्शा से घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूटपाट शुरू की. वहीं विरोध करने पर आरोपी ने चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया और लूटपाट कर फरार हो गए.