ETV Bharat / state

पालतू बिल्ली को खोजने पर एक लाख का इनाम, नोएडा पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2024, 6:47 PM IST

Pet Cat Missing Case: नोएडा में एक अजीबोगरीब केस सामने आया है. पुलिस में बिल्ली के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. साथ ही खोजने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की बातें कही गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में एक ऐसी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने खोजने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया है. मामला पीड़ित की बिल्ली के गायब होने का है. बिल्ली के मालिक ने नोएडा में जगह-जगह पर बिल्ली के पोस्टर लगाए हैं. साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी लोगों से साझा किया गया है, ताकि मिलने पर आसानी से संपर्क किया जा सके.

उन्होंने उन संभावित स्थानों पर बिल्ली की हुलिया के साथ पोस्टर लगाया है, जहां आसानी से लोग देख सके और बिल्ली को खोज कर सूचना दे सके. वहीं पुलिस भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बिल्ली की तलाश में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि सेक्टर 62 स्थित हारमोनी अपार्टमेंट में रहने वाले अजय कुमार की चीकू नाम की बिल्ली अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में 24 दिसंबर को गायब हो गई. अजय ने अपार्टमेंट के साथ ही आसपास के एरिया में काफी तलाश किया, पर कहीं नहीं मिली. जब बिल्ली नहीं मिली तो उन्होंने थाना सेक्टर 58 में फोटो के साथ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही अजय कुमार ने खोजने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का भी ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः पुलिस वैन से कूदने वाले को इलाज नहीं मिलने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई चिंता, मांगा खर्च का ब्यौरा

परिवार की सदस्य है चीकूः उनका कहना है कि चीकू हमारे परिवार की एक सदस्य के रूप में थी और इसे हमारे एक खास दोस्त ने तोहफे में दिया था. हम लोगों के बीच से जब से वह गायब हुई है, तब से सभी परेशान है. अपने जानने वालों से लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है. साथ ही पुलिस से भी चीकू के खोजने में मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए पैसे से बढ़कर चीकू है और हर प्रयास हम कर रहे हैं, जिससे जल्दी चीकू को सकुशल बरामद कर लिया जाए. उन्होंने बताया कि चीकू हल्के भूरे रंग की है और उसे हम हर स्तर पर तलाश कर रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः इमारत में फंसी लिफ्ट तो लोगों की अटकी सांसें, फायर ब्रिगेड ने ऐसे किया रेस्क्यू

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में एक ऐसी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने खोजने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान भी किया है. मामला पीड़ित की बिल्ली के गायब होने का है. बिल्ली के मालिक ने नोएडा में जगह-जगह पर बिल्ली के पोस्टर लगाए हैं. साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी लोगों से साझा किया गया है, ताकि मिलने पर आसानी से संपर्क किया जा सके.

उन्होंने उन संभावित स्थानों पर बिल्ली की हुलिया के साथ पोस्टर लगाया है, जहां आसानी से लोग देख सके और बिल्ली को खोज कर सूचना दे सके. वहीं पुलिस भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बिल्ली की तलाश में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि सेक्टर 62 स्थित हारमोनी अपार्टमेंट में रहने वाले अजय कुमार की चीकू नाम की बिल्ली अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में 24 दिसंबर को गायब हो गई. अजय ने अपार्टमेंट के साथ ही आसपास के एरिया में काफी तलाश किया, पर कहीं नहीं मिली. जब बिल्ली नहीं मिली तो उन्होंने थाना सेक्टर 58 में फोटो के साथ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही अजय कुमार ने खोजने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का भी ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः पुलिस वैन से कूदने वाले को इलाज नहीं मिलने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई चिंता, मांगा खर्च का ब्यौरा

परिवार की सदस्य है चीकूः उनका कहना है कि चीकू हमारे परिवार की एक सदस्य के रूप में थी और इसे हमारे एक खास दोस्त ने तोहफे में दिया था. हम लोगों के बीच से जब से वह गायब हुई है, तब से सभी परेशान है. अपने जानने वालों से लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है. साथ ही पुलिस से भी चीकू के खोजने में मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए पैसे से बढ़कर चीकू है और हर प्रयास हम कर रहे हैं, जिससे जल्दी चीकू को सकुशल बरामद कर लिया जाए. उन्होंने बताया कि चीकू हल्के भूरे रंग की है और उसे हम हर स्तर पर तलाश कर रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः इमारत में फंसी लिफ्ट तो लोगों की अटकी सांसें, फायर ब्रिगेड ने ऐसे किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.