नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को एलिगेंट विले सोसाइटी (Elegant Ville Society) में खस्ताहाल मूलभूत सुविधाओं के प्रति नाराजगी जताते हुए यहां के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
एलिगेंट विले सोसाइटी (Elegant Ville Society) के लोगों ने बताया कि सोसाइटी के हमें लगभग हर रोज बिजली, पानी, लिफ्ट खराबी आदि की समस्या से जूझना पड़ता है. बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. इन समस्याओं के प्रति नाराजगी जताते हुए सोसाइटी के लोगों ने इकट्ठा होकर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. बिल्डर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी हम खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने प्राधिकरण से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 12 साल की बच्ची को मौसा ने बनाया हवस का शिकार, भेजा गया जेल
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिल्डर ने झूठे वादे कर हमसे पूरे पैसे वसूलकर अधूरी सोसायटी में पजेशन दे दिया. सभी बायर्स अब सुविधाओं के बिना रहने को मजबूर हैं. सोसाइटी में कभी पानी नहीं आता तो कभी बिजली के तारों में आग लग जाती है तो कभी लिफ्ट खराब हो जाती है. सभी टावर्स में एक ही लिफ्ट लगी है, जो अक्सर खराब रहती है और निवासी 19 मंजिल तक सीढ़ियों से जाने को मजबूर होते हैं.
लोगों ने आरोप लगाया कि सोसायटी में फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं है. कई बार भीषण आग लगने की घटना घट चुकी है, पर बिल्डर ने कुछ भी नहीं किया. 250 परिवार अपनी जीवन भर की जमा पूंजी देकर भी अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां रहने को मजबूर हैं. सभी सरकारी अथॉरिटी व पुलिस में शिकायत करने के बावजूद बिल्डर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सोसाइटी में प्रदर्शन के दौरान बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. सभी ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की.
निराला एस्टेट के बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ की नारेबाजी, प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में निराला एस्टेट के निवासियों ने बिल्डर पर मोटा मेंटेनेंस चार्ज वसूलने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं न देने का आरोप लगाते हुए धरना- प्रदर्शन किया. भारी संख्या में इकट्ठा होकर उन्होंने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.
निराला एस्टेट निवासी मनीषा ने बताया कि सोसाइटी के हालात बद से बदतर हैं. स्विच बोर्ड खराब होने के बाद उसे ठीक करने के लिए 3 से 4 दिन लग जाते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट खराब रहती है. शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती.
सोसाइटी निवासी सौरभ ने कहा कि हर महीने मोटा मेंटेनेस चार्ज देने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नही मिल पा रही हैं. सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक फैला है, चारों तरफ गंदगी फैली है. डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन ना तो बिल्डर और न ही मेंटेनेंस विभाग की तरफ से इस पर ध्यान दिया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान सोसाइटी के काफी लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप