नई दिल्ली : EDMC 7 से 11 अक्टूबर को सुबह 11 से रात 9 बजे तक कृष्णा नगर के लाल क्वार्टर मार्केट को वाहन मुक्त करने के लिए एक ट्रायल करेगा.
बता दें कि इस योजना के अनुसार छाची बिल्डिंग से गोडली चौक तक लाल क्वार्टर के करीब सवा किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क को पैदल यात्रियों के लिए अनुकूल बना जाएगा. साथ ही मंदिर मार्ग का एक छोटा हिस्सा भी वाहन रहित किया जाएगा. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इस योजना को स्थानीय आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के साथ में तालमेल बनाते हुए यह योजना तैयार की है.
'खरीदारों की संख्या बढ़ेगी'
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त डॉ देवराज कुमार ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के साथ ही लाल क्वार्टर मार्केट पूर्वी दिल्ली की पहली वाहन मुक्त मार्केट होगी. उन्होंने कहा कि इससे मार्केट में ट्रैफिक समस्या भी खत्म हो सकेगी और मार्केट में खरीदारों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है.
प्रोजेक्ट नोडल के अधिकारी अमन राजपूत ने कहा कि प्रोजेक्ट के सफल कार्यान्वयन के बाद क्षेत्र की पार्किंग की समस्या का भी समाधान हो जाएगा. इससे बाजार में पैदल खरीदारों को होने वाली समस्या से निजात मिलेगा.