ETV Bharat / state

Raid in Bird Shop: पक्षियों की दुकान में छापेमारी, प्रतिबंधित प्रजाति के 19 कछुए और 40 तोते बरामद - डीसीपी डॉ जॉय टिर्की

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में पक्षियों की एक दुकान में पुलिस ने छापेमारी की है. इसमें पुलिस ने प्रतिबंधित प्रजाति के 19 कछुए और 40 तोते बरामद किए. दरअसल पुलिस को दुकान में इन प्रतिबंधित पशुओं को बेचे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

turtles and parrots of banned species recovered
turtles and parrots of banned species recovered
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 5:24 PM IST

डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की

नई दिल्ली: उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की टीम ने शास्त्री पार्क इलाके की एक पक्षी दुकान में छापा मारकर प्रतिबंधित प्रजातियों की 19 कछुए और 40 तोते बरामद किए हैं. छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार फरार हो गया. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संगठन पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल) के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इसकी सूचना दी थी, कि शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित विशेष प्रजाति के कछुए और तोते की बिक्री की जा रही है.

शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने बताया कि वह पीएफए संगठन में पशु कल्याण अधिकारी के रूप में काम कर रहा है. उसने देखा है कि बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली के पास स्थित एक पक्षी की दुकान में कछुए और तोते की कुछ प्रतिबंधित प्रजातियां अवैध रूप से बेची जा रही है. इसके बाद एसीपी/डीआईयू की देखरेख में पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुंडू, एसआई सागर यादव, एसआई सत्यवीर और एएसआई जोगिंदर की एक समर्पित टीम का गठन किया गया. टीम ने शिकायतकर्ता और उनकी टीम के साथ छापा मारा. पुलिस की छापेमारी को भांपकर दुकानदार भाग निकला. इस दौरान दुकान की तलाशी लेने पर 19 विशेष प्रजाति के कछुए और 40 तोते बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: गरियाबंद में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 शिकारी गिरफ्तार, तेंदुए और भालू के अंग जब्त

डीसीपी ने बताया कि वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972, 11 (1) (आई) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 और आईपीसी की धारा 429 के तहत शास्त्री पार्क खाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. साथ ही टीम दुकानदार की तलाश में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी दुकानदार को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में अवैध रूप से पानी की पैकेजिंग करने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी, हजारों लीटर बोतलबंद पानी बरामद

डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की

नई दिल्ली: उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की टीम ने शास्त्री पार्क इलाके की एक पक्षी दुकान में छापा मारकर प्रतिबंधित प्रजातियों की 19 कछुए और 40 तोते बरामद किए हैं. छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार फरार हो गया. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संगठन पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल) के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इसकी सूचना दी थी, कि शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित विशेष प्रजाति के कछुए और तोते की बिक्री की जा रही है.

शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने बताया कि वह पीएफए संगठन में पशु कल्याण अधिकारी के रूप में काम कर रहा है. उसने देखा है कि बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली के पास स्थित एक पक्षी की दुकान में कछुए और तोते की कुछ प्रतिबंधित प्रजातियां अवैध रूप से बेची जा रही है. इसके बाद एसीपी/डीआईयू की देखरेख में पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुंडू, एसआई सागर यादव, एसआई सत्यवीर और एएसआई जोगिंदर की एक समर्पित टीम का गठन किया गया. टीम ने शिकायतकर्ता और उनकी टीम के साथ छापा मारा. पुलिस की छापेमारी को भांपकर दुकानदार भाग निकला. इस दौरान दुकान की तलाशी लेने पर 19 विशेष प्रजाति के कछुए और 40 तोते बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: गरियाबंद में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 शिकारी गिरफ्तार, तेंदुए और भालू के अंग जब्त

डीसीपी ने बताया कि वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972, 11 (1) (आई) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 और आईपीसी की धारा 429 के तहत शास्त्री पार्क खाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. साथ ही टीम दुकानदार की तलाश में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी दुकानदार को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में अवैध रूप से पानी की पैकेजिंग करने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी, हजारों लीटर बोतलबंद पानी बरामद

Last Updated : Jun 24, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.