ETV Bharat / state

गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर से शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, डीसीपी ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा

राहुल गांधी की यात्रा गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर से शुरू होगी और लोनी तिराहे तक जाएगी. इसी रूट पर सोमवार को तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ डीसीपी ईरज राजा ने जायजा लिया. इसके अलावा ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया गया था. ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक इस रूट पर 3 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक डायवर्जन रखा जाएगा.

डीसीपी ईरज राजा ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा
डीसीपी ईरज राजा ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 3:58 PM IST

डीसीपी ईरज राजा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से एक बार फिर आगे बढ़ना शुरू हो जाएगी. इसी कड़ी में यात्रा अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद पहुंचेगी. गाजियाबाद में जिस रूट पर यात्रा को पहुंचना है, उस रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अधिकारी लगातार मीटिंग कर रहे हैं. सभी सिक्योरिटी से जुड़ी हुई सभी एजेंसियों को ब्रीफ कर दिया गया है. डीसीपी ने सोमवार को संबंधित रूट का जायजा लिया. इस रूट से अतिक्रमण को भी हटाया गया है. यात्रा को लेकर जाम की आशंका बनी हुई है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी की जा रही है.

ट्रैफिक प्लान भी पहले से है तैयार
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की यात्रा गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर से शुरू होगी और लोनी तिराहे तक जाएगी. इसी रूट पर सोमवार को तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ डीसीपी ईरज राजा ने जायजा लिया. इसके अलावा ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया गया था. ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक इस रूट पर 3 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक डायवर्जन रखा जाएगा. अलग-अलग जगहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. ट्रैफिक से संबंधित अपडेट लेने या कोई दिक्कत आने पर लोग 9643322904 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. ट्रैफिक के लिए ही 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं बॉर्डर के पहले वाले हिस्से यानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस की तैनाती रहेगी. दिल्ली पुलिस से भी कॉर्डिनेट किया गया है. ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दोनों जगहों की पुलिस आपस में सामंजस्य कर रही है. बागपत की तरफ से दिल्ली और गाजियाबाद जाने वाले सभी भारी वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल पर जाने के लिए कहा गया है. वहीं छोटे वाहन विजय विहार चौकी से सभापुर सोनिया विहार होकर बागपत जाएंगे. उधर दिल्ली से लोनी में जो वाहनों की एंट्री होती है, वह नहीं हो सकेगी, बल्कि वाहनों को तुलसी निकेतन और भोपुरा चौक से भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

डीसीपी ईरज राजा का कहना है कि पर्याप्त पुलिस फोर्स मिल चुकी है जिसकी तैनाती भी कर दी गई है. वहीं इस रूट पर अतिक्रमण भी हटा दिया गया है जिससे जाम जैसी कोई समस्या उत्पन्न ना हो. हालांकि अभी तक यह नहीं पता है कि यात्रा में कितने लोग एकत्रित होंगे. मगर हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता, नेता और स्थानीय कांग्रेसी समर्थकों के अलावा बाहर से आए समर्थक भी यात्रा में शामिल रहेंगे. इस हिसाब से यह संख्या एक लाख या उससे ज्यादा में जा सकती है. जिसके चलते गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस आपस में सामंजस्य कर रही है. वही गाजियाबाद में पीएसी की कई कंपनियां भी तैनात की गई हैं. वहीं रोड पर सीसीटीवी की संख्या भी बढ़ाई गई है. वहीं कई ड्रोन कैमरे भी आसमान से इस यात्रा पर नजर रखेंगे.

गाजियाबाद पुलिस के जवान घरों की छतों पर भी तैनात रहेंगे और वहां से निगरानी करेंगे. बता दें राहुल गांधी की सुरक्षा में three-layer सुरक्षा होती है जिसमें सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और लोकल पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. वहीं इसमें जैमर वाली गाड़ियां भी मौजूद रहती हैं. राहुल गांधी के आसपास कौन लोग मौजूद रहेंगे इसकी भी लिस्ट होती है जो लोकल पुलिस के पास मौजूद होती है. लोनी में एंट्री के बाद ट्रॉनिका सिटी वाले रास्ते से होती हुई यात्रा बागपत में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: कंझावला हादसे में परिजनों ने मृतक युवती के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका, कही ये बात


डीसीपी ईरज राजा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से एक बार फिर आगे बढ़ना शुरू हो जाएगी. इसी कड़ी में यात्रा अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद पहुंचेगी. गाजियाबाद में जिस रूट पर यात्रा को पहुंचना है, उस रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अधिकारी लगातार मीटिंग कर रहे हैं. सभी सिक्योरिटी से जुड़ी हुई सभी एजेंसियों को ब्रीफ कर दिया गया है. डीसीपी ने सोमवार को संबंधित रूट का जायजा लिया. इस रूट से अतिक्रमण को भी हटाया गया है. यात्रा को लेकर जाम की आशंका बनी हुई है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी की जा रही है.

ट्रैफिक प्लान भी पहले से है तैयार
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की यात्रा गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर से शुरू होगी और लोनी तिराहे तक जाएगी. इसी रूट पर सोमवार को तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ डीसीपी ईरज राजा ने जायजा लिया. इसके अलावा ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया गया था. ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक इस रूट पर 3 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक डायवर्जन रखा जाएगा. अलग-अलग जगहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. ट्रैफिक से संबंधित अपडेट लेने या कोई दिक्कत आने पर लोग 9643322904 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. ट्रैफिक के लिए ही 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं बॉर्डर के पहले वाले हिस्से यानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस की तैनाती रहेगी. दिल्ली पुलिस से भी कॉर्डिनेट किया गया है. ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दोनों जगहों की पुलिस आपस में सामंजस्य कर रही है. बागपत की तरफ से दिल्ली और गाजियाबाद जाने वाले सभी भारी वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल पर जाने के लिए कहा गया है. वहीं छोटे वाहन विजय विहार चौकी से सभापुर सोनिया विहार होकर बागपत जाएंगे. उधर दिल्ली से लोनी में जो वाहनों की एंट्री होती है, वह नहीं हो सकेगी, बल्कि वाहनों को तुलसी निकेतन और भोपुरा चौक से भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

डीसीपी ईरज राजा का कहना है कि पर्याप्त पुलिस फोर्स मिल चुकी है जिसकी तैनाती भी कर दी गई है. वहीं इस रूट पर अतिक्रमण भी हटा दिया गया है जिससे जाम जैसी कोई समस्या उत्पन्न ना हो. हालांकि अभी तक यह नहीं पता है कि यात्रा में कितने लोग एकत्रित होंगे. मगर हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता, नेता और स्थानीय कांग्रेसी समर्थकों के अलावा बाहर से आए समर्थक भी यात्रा में शामिल रहेंगे. इस हिसाब से यह संख्या एक लाख या उससे ज्यादा में जा सकती है. जिसके चलते गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस आपस में सामंजस्य कर रही है. वही गाजियाबाद में पीएसी की कई कंपनियां भी तैनात की गई हैं. वहीं रोड पर सीसीटीवी की संख्या भी बढ़ाई गई है. वहीं कई ड्रोन कैमरे भी आसमान से इस यात्रा पर नजर रखेंगे.

गाजियाबाद पुलिस के जवान घरों की छतों पर भी तैनात रहेंगे और वहां से निगरानी करेंगे. बता दें राहुल गांधी की सुरक्षा में three-layer सुरक्षा होती है जिसमें सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और लोकल पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. वहीं इसमें जैमर वाली गाड़ियां भी मौजूद रहती हैं. राहुल गांधी के आसपास कौन लोग मौजूद रहेंगे इसकी भी लिस्ट होती है जो लोकल पुलिस के पास मौजूद होती है. लोनी में एंट्री के बाद ट्रॉनिका सिटी वाले रास्ते से होती हुई यात्रा बागपत में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: कंझावला हादसे में परिजनों ने मृतक युवती के साथ अनहोनी होने की जताई आशंका, कही ये बात


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.