ETV Bharat / state

Rahgiri Organised in Delhi: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आईपी एक्सटेंशन में हुआ राहगीरी कार्यक्रम - राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को प्रकृति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में विधायक ओम प्रकाश शर्मा एवं पार्षद रचना सिंह के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Rahgiri program organized in IP Extension
Rahgiri program organized in IP Extension
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 5:04 PM IST

आईपी एक्सटेंशन में हुआ राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली: स्वास्थ्य और प्रकृति के प्रति जागरुकता के उद्देश्य पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज ने 51 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर लोगों ने योगा, व्यायाम, साइक्लिंग, विभिन्न खेल कूद, गीत संगीत, ज्ञानवर्धक गोष्ठियों सहित दर्जनों कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में कई सामाजिक संस्थाओं की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आयोजन आईपी एक्सटेंशन के आम्रपाली और वरदान सोसाइटी के मध्य किया गया था. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद रचना सिंह के साथ पूर्व पार्षद अपर्णा गोयल भी शामिल हुईं और लोगों को प्रोत्साहित किया.

यह भी पढ़ें-Women Empowerment Awareness Rally: नोएडा में पुलिस की महिला सशक्तीकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

पूर्व पार्षद और इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज के सदस्य अपर्णा गोयल बताया कि राहगीरी का मकसद फ्लैट में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही एक दूसरे के प्रति मेल मिलाप बढ़ाना है. वहीं, इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर आइपी एक्सटेंशन में पहली बार राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र की 51 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पदाधिकारियों ने बताया कि राहगीरी के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया और इस अवसर पर लोगों को गीत-संगीत सहित अन्य चीजों का हुनर दिखाने का मौका मिला. आयोजन में दिल्ली पुलिस, स्कूलों एवं अस्पतालों का भी पूरा सहयोग मिला.

यह भी पढ़ें-MCD ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ किया प्लॉगरन का आयोजन, मनोज तिवारी भी हुए शामिल

आईपी एक्सटेंशन में हुआ राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली: स्वास्थ्य और प्रकृति के प्रति जागरुकता के उद्देश्य पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज ने 51 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर लोगों ने योगा, व्यायाम, साइक्लिंग, विभिन्न खेल कूद, गीत संगीत, ज्ञानवर्धक गोष्ठियों सहित दर्जनों कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में कई सामाजिक संस्थाओं की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आयोजन आईपी एक्सटेंशन के आम्रपाली और वरदान सोसाइटी के मध्य किया गया था. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद रचना सिंह के साथ पूर्व पार्षद अपर्णा गोयल भी शामिल हुईं और लोगों को प्रोत्साहित किया.

यह भी पढ़ें-Women Empowerment Awareness Rally: नोएडा में पुलिस की महिला सशक्तीकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

पूर्व पार्षद और इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज के सदस्य अपर्णा गोयल बताया कि राहगीरी का मकसद फ्लैट में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही एक दूसरे के प्रति मेल मिलाप बढ़ाना है. वहीं, इंद्रप्रस्थ अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर आइपी एक्सटेंशन में पहली बार राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र की 51 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पदाधिकारियों ने बताया कि राहगीरी के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया और इस अवसर पर लोगों को गीत-संगीत सहित अन्य चीजों का हुनर दिखाने का मौका मिला. आयोजन में दिल्ली पुलिस, स्कूलों एवं अस्पतालों का भी पूरा सहयोग मिला.

यह भी पढ़ें-MCD ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ किया प्लॉगरन का आयोजन, मनोज तिवारी भी हुए शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.