ETV Bharat / state

DBC कर्मचारियों का पद को लेकर प्रदर्शन जारी, 'अपने वादे से मुकर गए पदाधिकारी' - प्रदर्शनकारियों का आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि निगम कमिश्नर ने दिसंबर 2019 तक हमें पद देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब वो अपने आश्वासन से भी मुकर रहे हैं. जिसका कागजी तौर पर साइन भी है. जिससे परेशान हो कर ये DBC कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है.

protest continues for post of DBC employees in delhi
DBC कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सिविक सेंटर गेट नंबर 5 के बाहर 6 जानवरी से एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन का प्रदर्शन जारी है. अपने पद के लिए ये कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है. पिछले कई सालों से DBC कर्मचारी के रूप में काम तो कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इन्हें इनका कोई पद नहीं मिला है.

DBC कर्मचारियों का प्रदर्शन

'अपने वादे से मुकर गए पदाधिकारी'
वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि निगम कमिश्नर ने दिसंबर 2019 तक हमें पद देने का आश्वाशन किया था, लेकिन अब वो अपने आश्वासन से भी मुकर रहे हैं. जिसका कागजी तौर पर साइन भी है. जिससे परेशान हो कर ये DBC कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है.

नई दिल्ली: दिल्ली के सिविक सेंटर गेट नंबर 5 के बाहर 6 जानवरी से एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन का प्रदर्शन जारी है. अपने पद के लिए ये कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है. पिछले कई सालों से DBC कर्मचारी के रूप में काम तो कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इन्हें इनका कोई पद नहीं मिला है.

DBC कर्मचारियों का प्रदर्शन

'अपने वादे से मुकर गए पदाधिकारी'
वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि निगम कमिश्नर ने दिसंबर 2019 तक हमें पद देने का आश्वाशन किया था, लेकिन अब वो अपने आश्वासन से भी मुकर रहे हैं. जिसका कागजी तौर पर साइन भी है. जिससे परेशान हो कर ये DBC कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है.

Intro:DBC कर्मचारियों का पद को लेकर प्रदर्शन जारी
दिल्ली के सिविक सेंटर गेट नंबर 5 के बाहर 6 जानवरी 2020 से एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन प्रदर्शन कर रहे हैं। अपको बता दें कि अपने पद के लिए ये प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि पिछले कई सालों से ये dbc कर्मचारी के रुप में काम तो कर रहे हैं, लेकिन इन्हें इनका कोई पद नहीं मिला है।
Body:अपने वादे से मुकर गए पदाधिकारी
जबकि इन्हें दिसंबर2019 तक पद देने की बात की गई थी, आश्वासन दिया गया था।जिसका कागजी तौर पर साइन है सब मेंशन है।लेकिन अब निगम कमिश्नर इनसे बात तक नहीं कर रहे हैं, और न ही कोई पुख्ता जवाब देने को तैयार हैं प्रदर्शनकारियों का आरोप है की निगम कमिश्नर ने पद देने का आश्वाशन किया था लेकिन अब वो अपने आश्वासन से भी मुकर रहे हैं।
Conclusion:जिससे परेशान हो कर ये DBC कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं और उन्होंने कहा है की अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो ये हड़ताल जारी रहेगी |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.