नई दिल्ली: एशिया के सबसे बड़े मार्केट में शुमार गांधी नगर कपड़ा मार्केट के लोग वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. जाम की समस्या को लेकर मार्केट एसोसिएशन और RWA पदाधिकारियों ने गांधी नगर के कैलाश रोड पर धरना-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में स्थानीय बीजेपी विधायक अनिल वाजपेयी भी शामिल हुए.
पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांधी नगर के लोग वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहें हैं. गांधी नगर मार्केट में दाखिल होने वाली सड़क पर दिन भर जाम लगा रहता है. लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. RWA पदाधिकारियों ने बताया कि गांधी नगर में सैकड़ों की संख्या में दुकान हैं, दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण जाम की मुख्य वजह है. इसके साथ ही बड़े बाजारों में शुमार गांधी नगर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है.
नया प्लान को लागू नहीं किया गया
अनिल वाजपेयी ने बताया कि RWA, मार्केट एसोसिएशन, यातायात पुलिस के साथ मिलकर गांधी नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया था. उमीद थी कि नए प्लान से जाम से निजात मिलेगी, लेकिन उस प्लान को लागू नहीं किया गया. नए ट्रैफिक प्लान को लागू कराने की मांग को लेकर धरना देने को मजबूर हैं.