नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में निजी न्यूज चैनल के पत्रकार ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की. मृतक की पहचान यूपी के हरदोई निवासी 31 वर्षीय आकाशदीप शुक्ला के रूप में की गई है.
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि सोमवार सुबह 10:39 मिनट पर पांडव नगर थाना पुलिस को एक व्यक्ति के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली. कॉल करने वाली महिला ने बताया कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पांडव नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया.
डीसीपी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण पता चल पाएगा. बता दें दिल्ली में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं.
यहा भी पढ़ें-दिल्ली में मोबाइल कारोबारी ने की आत्महत्या, सामने आया यह कारण
पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलिः मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, वे कुछ पारिवारिक विवादों से परेशान थे. प्रतिभाशाली और संवेदनशील आकाश के आत्महत्या करने से मीडिया से जुड़े साथी स्तब्ध हैं. सोशल मीडिया में लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आकाश ने अपने एफबी एकाउंट पर ढेर सारी अच्छी पोस्ट्स लिखी है. लोग इन पोस्ट्स को शेयर करते हुए सुसाइड करने पर बेहद गमगीन हैं.
यहा भी पढ़ें-Crime In NCR: भाई के नशे की लत से परेशान बहन ने किया सुसाइड, मां ने कही ये बातें