ETV Bharat / state

IPL में पंजाब किंग्स की ओर से कमाल दिखाएंगे दिल्ली के प्रिंस, जानें क्या कहा

IPL 2024: आईपीएल 2024 में दिल्ली के रहने वाले क्रिकेटर प्रिंस चौधरी पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे. प्रिंस को पंजाब ने 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल के लिए चयन होने पर प्रिंस चौधरी का क्या कुछ कहना चाहते हैं...

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2023, 4:32 PM IST

आईपीएल 2024 में कमाल दिखाएंगे दिल्ली के प्रिंस चौधरी
आईपीएल 2024 में कमाल दिखाएंगे दिल्ली के प्रिंस चौधरी
आईपीएल 2024 में कमाल दिखाएंगे दिल्ली के प्रिंस चौधरी

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जादू भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के सिर खूब चढ़कर बोलता है. युवाओं में आईपीएल का क्रेज दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, आईपीएल में खिलाड़ियों के चयन को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिलता है. आइपीएल में चयन के लिए हर राज्य से प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में क्रिकेटर आवेदन करते हैं, लेकिन चंद खिलाड़ी ही ऐसे खुशकिस्मत होते हैं जिनका चयन होता है.

इस बार 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए दुबई में खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ, जिसमें दिल्ली के रहने वाले क्रिकेटर प्रिंस चौधरी को पंजाब किंग्स की टीम में चुना गया है. प्रिंस को पंजाब ने 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा. सीधे हाथ के लेग स्पिन गेंदबाद प्रिंस दक्षिणी दिल्ली के खिजराबाद गांव के रहने वाले हैं. 29 सितंबर 1999 को जन्मे प्रिंस इस बार आईपीएल के लिए दिल्ली से चुने गए एकमात्र खिलाड़ी हैं.

प्रिंस जब बाल फेंकता है तो वह विकेटकीपर की तरफ मुंह करके फेंकता है. आमतौर पर गेंदबाज बॉल फेंकते समय बल्लेबाज की तरफ मुंह रखते हैं. प्रिंस का यह एक्शन बल्लेबाजों को गच्चा देने वाला है. जिससे बल्लेबाज डरते हैं. वहीं, प्रिंस के चयन पर उनके पिता रनबीर सिंह ने बताया कि पूरे घर में खुशी का माहौल है. प्रिंस को इस स्तर तक पहुंचाने में मेरे भाई केसर चौधरी ने भी कड़ी मेहनत की है. अब मैं उम्मीद करता हूं कि बेटा आईपीएल में इतना अच्छा खेले कि आगे जल्दी ही उसे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिले.

प्रिंस के चाचा केसर चौधरी ने बताया कि शुरू में जब यह बालिंग करता था तो मैंने देखा कि इसका एक्शन अलग तरह का है. यह अच्छा गेंदबाज बन सकता है. लेकिन, इसने मुझसे कहा कि चाचा मुझे गेंदबाज नहीं बल्लेबाज बनना है. बल्लेबाज की वैल्यू ज्यादा है, तो मैंने इसे समझाया कि बालिंग में जो तेरा एक्शन है वह गॉड गिफ्ट है. उसी पर ध्यान दे, इसमें कामयाबी मिलेगी. प्रिंस के आईपीएल के लिए चयन होने पर ईटीवी भारत के संवाददाता राहुल चौहान ने प्रिंस से खास बातचीत की.

सवाल: क्रिकेट की तरफ आपका रूझान कैसे हुआ और कब से आपने क्रिकेट खेलना शुरू किया?

जवाब: बचपन में हम अपने घर के पास गली में और घर की छत पर बॉल से खेलते थे. फिर जब मैं तीसरी-चौथी क्लास में आया तो मैंने निजामुद्दीन ईस्ट स्थित क्वेट्टा डीएवी अकादमी में जाना शुरू किया. इस अकदमी के कोच केसर चौधरी हैं, जो मेरे चाचा भी लगते हैं. यहां से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. जब मैंने एकाग्र होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया तब सातवीं-आठवीं क्लास में था. मैंने दिल्ली की तरफ से अंडर-14 भी खेला था, जो हिमाचल में हुआ था. इसके बाद दिल्ली की ही ओर से अंडर-19 खेला और इसके बाद अंडर-23 खेला और फिर दो साल अंडर-25 भी खेला.

सवाल: इस बार आईपीएल में दिल्ली से आप अकेले खिलाड़ी हैं. जिसका आईपीएल में चयन हुआ है तो कैसा महसूस कर रहे हैं?

जवाब: सबसे पहले मैं अपनी अकादमी, अकादमी के बच्चे, अकादमी के कोच केसर चौधरी, अपने एसोसिएशन डीडीसीए और पंजाब की फ्रेंचाइजी को थैंक यू बोलना चाहता हूं. पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा को भी धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया कि मैं उनकी टीम में खेलने लाय़क हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. अब अपनी टीम के खिलाड़ियों, कोच और कप्तान शिखर भैया से मिलने का इंतजार है.

सवाल: जब ऑक्शन चल रहा था तो आपको क्या लग रहा था कि आपका चयन होगा या नहीं होगा. मन में क्या चल रहा था?

जवाब: 19 दिसंबर को जिस दिन ऑक्शन चल रहा था उस दिन मैं अरुण जेटली स्टेडियम में अपने रणजी ट्रॉफी के कैंप में था. लेकिन, मेरा कैंप में बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा था. मेरी नजर अपने फोन पर थी. मैं इंतजार कर रहा था कि कब मेरा ऑक्शन में सेलेक्शन हो और मेरे पास फोन आए. देखते-देखते जब दोपहर के दो बजे से शाम के साढ़े सात बज गए. तब मेरा ऑक्शन में नाम आया. प्रीति जिंटा मैम ने मुझ पर भरोसा जताते हुए उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम में मेरा चयन कर लिया है. फिर दोस्तों के रिश्तेदारों के सबके फोन आने शुरू हो गए. बधाईयां मिलने लगी. मुझे बहुत खुशी हुई.

सवाल: आप राइट आर्म लेग स्पिनर हैं तो भारतीय क्रिकेटरों में आप किसके फैन हैं. क्रिकेट में किसको अपना आदर्श मानते हैं?

जवाब: भारतीय क्रिकेटरों में अनिल कुंबले मेरे आदर्श हैं. जब मैं छोटा था तब एक बार अरुण जेटली स्टेडियम में एक मैच चल रहा था. उनके जबड़े पर बाल लग गई थी. इसके बावजूद भी वह दूसरी पारी में बालिंग करने आए. उन्होंने अपने पूरे जबड़े पर पट्टी बांध रखी थी. उसी समय उन्होंने 10 विकेट लिए थे. तभी से मैं उनका फैन हो गया. अभी मेरे लिए वही सबसे बड़े आदर्श हैं.

सवाल: अभी तक के घरेलू क्रिकेट के सफर में आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किस वर्ग में रहा है?

जवाब: अभी तक मेरा अंडर-19 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मैंने वर्ष 2019 में एक टूर्नामेंट में चार बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. कुल एक टूर्नामेंट 34 विकेट हैं.

सवाल: अब आपका टीम में चयन हो गया है तो कितने समय आप प्रैक्टिस करते हैं, पढ़ाई भी करते होंगे तो क्या शिड्यूल रहता है?

जवाब: अभी तो पढ़ाई पर कम ध्यान है. क्रिकेट पर ही ज्यादा ध्यान है. सुबह उठकर जिम जाता हूं. फिर अकादमी जाता हूं. अभी अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का कैंप चल रहा है तो वहां जाता हूं. अपनी बॉलिंग का अभ्यास करता हूं. कोच से बात करता हूं. अभी तो पूरा दिन क्रिकेट खेलने में ही जाता है.

सवाल: पंजाब की टीम को ज्वाइन करने आपको कब जाना है, उन्होंने कब बुलाया है?

जवाब: उन्होंने बताया है कि जनवरी में एक दो दिन का कैंप लगेगा मोहाली में. उसी में जाना है. फिर फरवरी में एक कैंप लगेगा. इसके बाद मार्च के मध्य में आईपीएल शुरू है.

आईपीएल 2024 में कमाल दिखाएंगे दिल्ली के प्रिंस चौधरी

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जादू भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के सिर खूब चढ़कर बोलता है. युवाओं में आईपीएल का क्रेज दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, आईपीएल में खिलाड़ियों के चयन को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिलता है. आइपीएल में चयन के लिए हर राज्य से प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में क्रिकेटर आवेदन करते हैं, लेकिन चंद खिलाड़ी ही ऐसे खुशकिस्मत होते हैं जिनका चयन होता है.

इस बार 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए दुबई में खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ, जिसमें दिल्ली के रहने वाले क्रिकेटर प्रिंस चौधरी को पंजाब किंग्स की टीम में चुना गया है. प्रिंस को पंजाब ने 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा. सीधे हाथ के लेग स्पिन गेंदबाद प्रिंस दक्षिणी दिल्ली के खिजराबाद गांव के रहने वाले हैं. 29 सितंबर 1999 को जन्मे प्रिंस इस बार आईपीएल के लिए दिल्ली से चुने गए एकमात्र खिलाड़ी हैं.

प्रिंस जब बाल फेंकता है तो वह विकेटकीपर की तरफ मुंह करके फेंकता है. आमतौर पर गेंदबाज बॉल फेंकते समय बल्लेबाज की तरफ मुंह रखते हैं. प्रिंस का यह एक्शन बल्लेबाजों को गच्चा देने वाला है. जिससे बल्लेबाज डरते हैं. वहीं, प्रिंस के चयन पर उनके पिता रनबीर सिंह ने बताया कि पूरे घर में खुशी का माहौल है. प्रिंस को इस स्तर तक पहुंचाने में मेरे भाई केसर चौधरी ने भी कड़ी मेहनत की है. अब मैं उम्मीद करता हूं कि बेटा आईपीएल में इतना अच्छा खेले कि आगे जल्दी ही उसे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिले.

प्रिंस के चाचा केसर चौधरी ने बताया कि शुरू में जब यह बालिंग करता था तो मैंने देखा कि इसका एक्शन अलग तरह का है. यह अच्छा गेंदबाज बन सकता है. लेकिन, इसने मुझसे कहा कि चाचा मुझे गेंदबाज नहीं बल्लेबाज बनना है. बल्लेबाज की वैल्यू ज्यादा है, तो मैंने इसे समझाया कि बालिंग में जो तेरा एक्शन है वह गॉड गिफ्ट है. उसी पर ध्यान दे, इसमें कामयाबी मिलेगी. प्रिंस के आईपीएल के लिए चयन होने पर ईटीवी भारत के संवाददाता राहुल चौहान ने प्रिंस से खास बातचीत की.

सवाल: क्रिकेट की तरफ आपका रूझान कैसे हुआ और कब से आपने क्रिकेट खेलना शुरू किया?

जवाब: बचपन में हम अपने घर के पास गली में और घर की छत पर बॉल से खेलते थे. फिर जब मैं तीसरी-चौथी क्लास में आया तो मैंने निजामुद्दीन ईस्ट स्थित क्वेट्टा डीएवी अकादमी में जाना शुरू किया. इस अकदमी के कोच केसर चौधरी हैं, जो मेरे चाचा भी लगते हैं. यहां से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. जब मैंने एकाग्र होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया तब सातवीं-आठवीं क्लास में था. मैंने दिल्ली की तरफ से अंडर-14 भी खेला था, जो हिमाचल में हुआ था. इसके बाद दिल्ली की ही ओर से अंडर-19 खेला और इसके बाद अंडर-23 खेला और फिर दो साल अंडर-25 भी खेला.

सवाल: इस बार आईपीएल में दिल्ली से आप अकेले खिलाड़ी हैं. जिसका आईपीएल में चयन हुआ है तो कैसा महसूस कर रहे हैं?

जवाब: सबसे पहले मैं अपनी अकादमी, अकादमी के बच्चे, अकादमी के कोच केसर चौधरी, अपने एसोसिएशन डीडीसीए और पंजाब की फ्रेंचाइजी को थैंक यू बोलना चाहता हूं. पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा को भी धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया कि मैं उनकी टीम में खेलने लाय़क हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. अब अपनी टीम के खिलाड़ियों, कोच और कप्तान शिखर भैया से मिलने का इंतजार है.

सवाल: जब ऑक्शन चल रहा था तो आपको क्या लग रहा था कि आपका चयन होगा या नहीं होगा. मन में क्या चल रहा था?

जवाब: 19 दिसंबर को जिस दिन ऑक्शन चल रहा था उस दिन मैं अरुण जेटली स्टेडियम में अपने रणजी ट्रॉफी के कैंप में था. लेकिन, मेरा कैंप में बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा था. मेरी नजर अपने फोन पर थी. मैं इंतजार कर रहा था कि कब मेरा ऑक्शन में सेलेक्शन हो और मेरे पास फोन आए. देखते-देखते जब दोपहर के दो बजे से शाम के साढ़े सात बज गए. तब मेरा ऑक्शन में नाम आया. प्रीति जिंटा मैम ने मुझ पर भरोसा जताते हुए उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम में मेरा चयन कर लिया है. फिर दोस्तों के रिश्तेदारों के सबके फोन आने शुरू हो गए. बधाईयां मिलने लगी. मुझे बहुत खुशी हुई.

सवाल: आप राइट आर्म लेग स्पिनर हैं तो भारतीय क्रिकेटरों में आप किसके फैन हैं. क्रिकेट में किसको अपना आदर्श मानते हैं?

जवाब: भारतीय क्रिकेटरों में अनिल कुंबले मेरे आदर्श हैं. जब मैं छोटा था तब एक बार अरुण जेटली स्टेडियम में एक मैच चल रहा था. उनके जबड़े पर बाल लग गई थी. इसके बावजूद भी वह दूसरी पारी में बालिंग करने आए. उन्होंने अपने पूरे जबड़े पर पट्टी बांध रखी थी. उसी समय उन्होंने 10 विकेट लिए थे. तभी से मैं उनका फैन हो गया. अभी मेरे लिए वही सबसे बड़े आदर्श हैं.

सवाल: अभी तक के घरेलू क्रिकेट के सफर में आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किस वर्ग में रहा है?

जवाब: अभी तक मेरा अंडर-19 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मैंने वर्ष 2019 में एक टूर्नामेंट में चार बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. कुल एक टूर्नामेंट 34 विकेट हैं.

सवाल: अब आपका टीम में चयन हो गया है तो कितने समय आप प्रैक्टिस करते हैं, पढ़ाई भी करते होंगे तो क्या शिड्यूल रहता है?

जवाब: अभी तो पढ़ाई पर कम ध्यान है. क्रिकेट पर ही ज्यादा ध्यान है. सुबह उठकर जिम जाता हूं. फिर अकादमी जाता हूं. अभी अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का कैंप चल रहा है तो वहां जाता हूं. अपनी बॉलिंग का अभ्यास करता हूं. कोच से बात करता हूं. अभी तो पूरा दिन क्रिकेट खेलने में ही जाता है.

सवाल: पंजाब की टीम को ज्वाइन करने आपको कब जाना है, उन्होंने कब बुलाया है?

जवाब: उन्होंने बताया है कि जनवरी में एक दो दिन का कैंप लगेगा मोहाली में. उसी में जाना है. फिर फरवरी में एक कैंप लगेगा. इसके बाद मार्च के मध्य में आईपीएल शुरू है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.