नई दिल्ली: आओ दिवाली मनाए जिनका कोई नहीं, आओ दिवाली मनाए जिनके पास कुछ नहीं है. इस उद्देश्य से दिवाली के उपलक्ष्य पर प्रेक्ता सर्व सेवा संघ सामाजिक संस्था ने पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित स्लम कॉलोनी में रह रहे बच्चों के बीच कपड़े और बिस्किट का वितरण किया. इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद अपर्णा गोयल भी मौजूद रहीं.
जरूरतमंदों की मदद करने से दिल को मिलती है खुशी
इस मौके पर अपर्णा गोयल ने सामाजिक संस्था के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें समाज के उन लोगों के साथ भी मिलकर त्योहार मनाना चाहिए, जो समाज के मुख्यधारा में वंचित है ताकि उन्हें ये ना लगे की त्योहार सिर्फ संपन्न लोगों के लिए है. गोयल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने से दिल को खुशी मिलती हैं.
लोगों में कपड़े वितरित किए गए
प्रेक्ता सर्व सेवा संघ की अध्यक्ष प्रीती नागपाल ने बताया कि प्रेक्ता सर्व सेवा संघ और म्यूका इवेंट्स के साथ मिलकर स्लम कॉलोनी में रह रहे लोगों में कपड़े और बच्चों में बिस्किट का वितरण किया गया और दिवाली मनाई गई.