नई दिल्ली: एक तरफ जहां दिल्ली पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वहीं जवान अब ठीक होकर भी वापस ड्यूटी पर लौट रहे हैं. बुधवार को पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाने के एसएचओ महेंद्र कुमार मिश्रा कोरोना को मात देकर वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे. इस दौरान उनका थाने में ढोल-नगाड़ों संग जमकर स्वागत किया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद
कोरोना से जंग जीत कर पहुंचे एसएचओ के स्वागत के लिए स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी भी थाना पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर फूल माला पहनाकर एसएचओ का स्वागत किया. महेंद्र कुमार मिश्रा के स्वागत के लिए कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू भी थाना पहुंचे और उन्होंने एसएचओ का पटका पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहें.
20 दिन पहले कराया गया टेस्ट
आपको बता दें कि करीब 20 दिन पहले कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद महेंद्र कुमार ने टेस्ट कराया तो वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने होम आइसोलेशन पर भेज दिया.