नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः थाना बीटा- 2 में 31 दिसंबर की देर शाम एक अज्ञात सेंट्रो कार सवार ने सर्विस रोड से घर जा रहे तीन स्टूडेंट को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गए. इनमें से बीटेक की छात्रा की स्थिति ज्यादा गंभीर थी. इसको देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. इसके बाद वह कोमा में चली गई. इलाज में उसकी मदद के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के सभी पुलिसकर्मी एक दिन का वेतन देंगे. (Policemen will give one day salary to help in treatment of BTech student)
दरअसल, 31 दिसंबर की देर शाम लगभग 9 बजे जीएनआईओटी कॉलेज की बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा बिहार के पटना निवासी स्वीटी, जीएनआईओटी कॉलेज की थर्ड ईयर की छात्रा अरुणाचल निवासी हरसोनी डोडा और शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र मणिपुर निवासी अजनबा सेक्टर अल्फा 2 बस स्टैंड से सर्विस रोड पर सेक्टर डेल्टा के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मारी. तीनों स्टूडेंट घायल होकर वहीं गिर गए और कार सवार मौके से फरार हो गया.
एक्सीडेंट के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल तीनों स्टूडेंट को नजदीकी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर बिहार की रहने वाली स्वीटी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इलाज के दौरान स्वीटी कोमा में चली गई. वहीं उसके दो अन्य साथी अजनबा और हरसोनी डोडा की स्थिति सामान्य है.
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुई स्वीटी कुमारी के इलाज के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सभी पुलिसकर्मी एक दिन का वेतन देंगे. सभी पुलिसकर्मियों के एक दिन का वेतन लगभग दस लाख रुपए होगा. यह दस लाख रुपये स्वीटी कुमारी के इलाज के लिए दिए जाएंगे.
घायल छात्रा स्वीटी के परिवार वाले आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और इलाज का खर्चा उठाना बहुत मुश्किल हो रहा है. स्वीटी के पिता बिहार में दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं. ऐसे में कैलाश अस्पताल का खर्च उठाना उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. उन्होंने अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई है. स्वीटी कुमारी के साथी छात्र उसकी मदद के लिए लोगों से डोनेशन की अपील कर रहे हैं. क्योंकि छात्रा की हालत नाजुक है और वह आईसीयू में भर्ती है, जिसके कारण निजी अस्पताल में उसके इलाज में मोटा खर्चा हो रहा है. उसकी मदद के लिए उसके साथ ही छात्र लोगों से डोनेशन की गुहार लगा रहे हैं.