ETV Bharat / state

मामूली विवाद पर पुलिसकर्मी ने चलाई गोली, 2 महिला समेत 4 घायल

author img

By

Published : May 5, 2020, 11:51 AM IST

लॉकडाउन के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर पुलिसकर्मी ने गोली चला दी. दरअसल, राजीव नाम के पुलिसकर्मी का अपने पड़ोसियों का साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में 2 महिला सहित 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

policeman started firing in small issue
मामूली विवाद पर पुलिसकर्मी ने चलाई गोली

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में मामूली से विवाद में पुलिसकर्मी ने पड़ोसी परिवार पर अंधाधून फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि गोली लगने से 2 महिला सहित 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

मामूली विवाद पर पुलिसकर्मी ने चलाई गोली


पुलिस कर्मी की पहचान राजीव के रूप में हुई है. वह सीलमपुर थाने में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है. राजीव परिवार के साथ ज्योति नगर इलाके में रहता है. बीती रात किसी बात को लेकर राजीव के भाई का पड़ोसी के साथ झगड़ा हो गया था. पड़ोसियों ने राजीव के भाई के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. इस बात की जानकारी जब राजीव को हुई तो उसने पड़ोसियों पर गोली चला दी.

2 महिला समेत 4 लोग घायल

स्थनीय लोगों ने राजीव को पकड़कर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजीव को हिरासत में ले लिया है. साथ ही फायरिंग में 2 महिला सहित 4 घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो राजीव ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में मामूली से विवाद में पुलिसकर्मी ने पड़ोसी परिवार पर अंधाधून फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि गोली लगने से 2 महिला सहित 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

मामूली विवाद पर पुलिसकर्मी ने चलाई गोली


पुलिस कर्मी की पहचान राजीव के रूप में हुई है. वह सीलमपुर थाने में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है. राजीव परिवार के साथ ज्योति नगर इलाके में रहता है. बीती रात किसी बात को लेकर राजीव के भाई का पड़ोसी के साथ झगड़ा हो गया था. पड़ोसियों ने राजीव के भाई के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. इस बात की जानकारी जब राजीव को हुई तो उसने पड़ोसियों पर गोली चला दी.

2 महिला समेत 4 लोग घायल

स्थनीय लोगों ने राजीव को पकड़कर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजीव को हिरासत में ले लिया है. साथ ही फायरिंग में 2 महिला सहित 4 घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो राजीव ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.