नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में मामूली से विवाद में पुलिसकर्मी ने पड़ोसी परिवार पर अंधाधून फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि गोली लगने से 2 महिला सहित 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
पुलिस कर्मी की पहचान राजीव के रूप में हुई है. वह सीलमपुर थाने में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है. राजीव परिवार के साथ ज्योति नगर इलाके में रहता है. बीती रात किसी बात को लेकर राजीव के भाई का पड़ोसी के साथ झगड़ा हो गया था. पड़ोसियों ने राजीव के भाई के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. इस बात की जानकारी जब राजीव को हुई तो उसने पड़ोसियों पर गोली चला दी.
2 महिला समेत 4 लोग घायल
स्थनीय लोगों ने राजीव को पकड़कर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजीव को हिरासत में ले लिया है. साथ ही फायरिंग में 2 महिला सहित 4 घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो राजीव ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है.