नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में दो मामलों में पुलिस की सुस्ती देखी जा रही है. पहले मामले में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में दिवाली के दिन हुई पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की घटना में अभी तक 11 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पति पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
घटना सेक्टर-118 स्थित अजनारा अंब्रोसिया सोसाइटी के सामने खाली पड़े प्लॉट में घटी थी जहां असम निवासी सुनील दास पत्नी के साथ झुग्गी में रहा करता था. दिवाली के दिन मामूली विवाद ने अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह मौके सो फरार हो गया था. पुलिस ने मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ व अन्य जांच की है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं. आरोपी ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की थी. उसे शक था कि उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी किसी युवक से मिलती थी.
यह भी पढ़ें- नोएडा: मंदिर तोड़ने पहुंची प्राधिकरण टीम और ग्रामीणों के बीच हंगामा, वीडियो वायरल
वहीं दूसरी घटना थाना सेक्टर 49 क्षेत्र की है, जहां पीड़ित ने नगदी और मोबाइल लूट के प्रयास का आरोप लगाया. लेकिन पुलिस ने घटना को आपसी लेनदेन की बात बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया. वॉटर सप्लाई का काम करने वाले व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट करने और मोबाइल और नकदी लूटने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने यूपी मुख्यमंत्री और नोएडा पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखा है. व्यक्ति ने पत्र में लिखा कि उसके चाचा 42 वर्षीय रविंद्र को बंटी, प्रीत और उसके साथियों ने सेक्टर-49 थाने के पास पकड़ लिया था. आरोपियों ने हथियार दिखाकर उससे मारपीट की और उसका मोबाइल और नगदी लूटर ले गए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, नाबालिग को पीटता दिखा कांस्टेबल