ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पांच बच्चों की गुमशुदगी की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस ने सकुशल बरामद किया

गाजियाबाद में पुलिस को एक साथ पांच बच्चो ने के गुमशुदा होने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखते हुए सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है.

गाजियाबाद में पांच बच्चों की गुमशुदगी की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस की तत्परता से सकुशल बरामद
गाजियाबाद में पांच बच्चों की गुमशुदगी की खबर से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:18 PM IST

गाजियाबाद में पांच बच्चों की गुमशुदगी की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस की तत्परता से सकुशल बरामद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 12 साल की 4 बच्चियां और एक बच्चा अचानक गायब हो गए थे. यह बच्चे स्कूल से अपने घर नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें गठित की. अचानक 5 बच्चों की गुमशुदगी का मामला सुनते ही अधिकारियों के लिए भी यह बड़ी चिंता का विषय था. मगर पुलिस के हाथ कामयाबी लग गई जब सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया.


मामला गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके की पूजा कॉलोनी का है. यहां पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि 5 बच्चे इंडियन पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे, लेकिन वह अपने घर नहीं लौटे. काफी तलाश की गई लेकिन बच्चे नहीं मिले. अधिकारियों ने मामले को काफी गंभीरता से लिया. एसीपी लोनी रजनीश कुमार के नेतृत्व में कई टीमें बना दी गई और लोनी से लेकर दिल्ली के बॉर्डर तक छानबीन शुरू की गई.

आसपास के जंगल में भी पुलिस पहुंची और वहां पर बच्चों की तलाश शुरू की. पुलिस ने हर संभावना पर काम किया. कई सीसीटीवी भी चेक किए गए आखिरकार पुलिस के हाथ कामयाबी लगी. स्कूल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही बच्चे सकुशल बरामद हो गए.

ये भी पढ़ें: नारायणा में कार की टक्कर से छात्र की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

जानकारी के मुताबिक बच्चे रास्ता भटक कर गलत जगह पर चले गए थे, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तत्परता की वजह से बच्चों को सकुशल बरामद करके उनके परिवार को सौंप दिया गया. एक साथ इतने बच्चों की गुमशुदगी के मामले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया था. जैसे ही बच्चे सकुशल बरामद हुए वैसे ही परिवार वालों ने पुलिस का काफी धन्यवाद अदा किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजियाबाद में पांच बच्चों की गुमशुदगी की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस की तत्परता से सकुशल बरामद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 12 साल की 4 बच्चियां और एक बच्चा अचानक गायब हो गए थे. यह बच्चे स्कूल से अपने घर नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें गठित की. अचानक 5 बच्चों की गुमशुदगी का मामला सुनते ही अधिकारियों के लिए भी यह बड़ी चिंता का विषय था. मगर पुलिस के हाथ कामयाबी लग गई जब सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया.


मामला गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके की पूजा कॉलोनी का है. यहां पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि 5 बच्चे इंडियन पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे, लेकिन वह अपने घर नहीं लौटे. काफी तलाश की गई लेकिन बच्चे नहीं मिले. अधिकारियों ने मामले को काफी गंभीरता से लिया. एसीपी लोनी रजनीश कुमार के नेतृत्व में कई टीमें बना दी गई और लोनी से लेकर दिल्ली के बॉर्डर तक छानबीन शुरू की गई.

आसपास के जंगल में भी पुलिस पहुंची और वहां पर बच्चों की तलाश शुरू की. पुलिस ने हर संभावना पर काम किया. कई सीसीटीवी भी चेक किए गए आखिरकार पुलिस के हाथ कामयाबी लगी. स्कूल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही बच्चे सकुशल बरामद हो गए.

ये भी पढ़ें: नारायणा में कार की टक्कर से छात्र की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

जानकारी के मुताबिक बच्चे रास्ता भटक कर गलत जगह पर चले गए थे, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तत्परता की वजह से बच्चों को सकुशल बरामद करके उनके परिवार को सौंप दिया गया. एक साथ इतने बच्चों की गुमशुदगी के मामले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया था. जैसे ही बच्चे सकुशल बरामद हुए वैसे ही परिवार वालों ने पुलिस का काफी धन्यवाद अदा किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.