नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत सहित कई देशों की सैकड़ों कंपनियां भाग लेंगी. ऑटो एक्सपो सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रविशंकर छवि की तरफ से डीसीपी ग्रेटर नोएडा के साथ ऑटो एक्सपो 2023 की तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि ने थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत ऑटो एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया. 11 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि सभी काम समय से पूर्ण कर लिए जाए, जिससे कार्यक्रम को बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्ण आयोजित किया जा सके. अधिकारियों ने वहां काम कर रहे सभी लोगों का वेरिफिकेशन करने, सीसीटीवी कैमरों की सहायता से कड़ी नजर रखने व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के लिए भी निर्देशित किया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: तिहाड़ जेल के 50 से ज्यादा अधिकारियों का हुआ तबादला
एक्सपो मार्ट में अंदर आने वाले सभी लोगों की सघनता से चेकिंग करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, भीड़ को नियंत्रित रखने की व्यवस्था करने के लिए भी पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया है. आयोजनकर्ताओं को साइन बोर्ड लगाने, एंट्री पॉइंट/एग्जिट पॉइंट की व्यवस्था सही रखने के लिए बताया गया. इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने व ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की बात कहा गया है. इससे ऑटो एक्सपो आने वाले किसी भी नागरिक को जाम या पार्किंग की परेशानी का सामना न करना पड़े.
पुलिस अधिकारी को ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को समय से ब्रीफ कर लेने, आसपास के क्षेत्र का पैदल भ्रमण करने, ड्यूटी पॉइंट निर्धारित करने, चेकिंग व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता रखने, सतर्कता से ड्यूटी करने व कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत उसकी चेकिंग करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केसः निधि ने तीन महीने पहले खरीदा था 16 लाख में मकान
इस दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा, सीईओ एक्सपो मार्ट सुदीप सरकार, आयोजनकर्ता SIAM के सीनियर डायरेक्टर देवाशीष मजूमदार, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा दिनेश कुमार सिंह, एसीपी महेंद्र सिंह देव, थाना प्रभारी नॉलेज पार्क विनोद कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे.